ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित हुई इंडियन टीम, फिटनेस के चलते रोहित शर्मा को आराम, केएल राहुल टीम में शामिल

अगले माह होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन कर लिया गया है। ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने सोमवार को भारतीय टीम का चयन कर लिया। वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समिति ने बैठक की। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2020 5:31 PM IST

नई दिल्ली. अगले माह होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन कर लिया गया है। ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने सोमवार को भारतीय टीम का चयन कर लिया। वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समिति ने बैठक की। ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया तीन T-20 इंटरनेशनल, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। फिटनेस के चलते भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज व उपकप्तान रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं दी गई है। उनके स्थान पर केएल राहुल को मौक़ा दिया गया है।

टीम इंडिया के उप कप्तान और धुरंधर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गयी तीनों प्रारूप की टीम से बाहर हो गए। चोट से जूझ रहे रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी बचे मैचों में भी नहीं खेल सकेंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल उप कप्तान की भूमिका में होंगे। रोहित को यह चोट यूएई में आईपीएल के दौरान लगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम चोटिल तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और रोहित की निगरानी कर रही है।

Latest Videos

ये है भारतीय टीम 
टी-20 टीम:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।

वन-डे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर।

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

3 वन-डे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम
इंडिया टीम पहले तीन वन-डे मैच की सीरीज 25 से 30 नवंबर के बीच खेलेगी। उसके बाद एडिलेड में 4 से 8 दिसंबर के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज होगी। वहीं टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच होगा। यह भारत का विदेश में पहला डे नाइट मैच है। मेलबर्न में पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। जबकि तीसरा टेस्ट 7 से 11 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा। अंतिम टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी के बीच होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral