Women's World Cup 2022: इन 5 खिलाड़ियों की बदौलत विश्व विजेता बनेगी टीम इंडिया

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2022 (ICC Women's ODI World Cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेला जाएगा। महिला वर्ल्ड कप का पहला टूर्नामेंट साल 1973 में खेला गया था, वहीं इस बार टूर्नामेंट का 12वां संस्करण है। सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 6 बार इस टूर्नामेंट को जीता है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2022 (ICC Women's ODI World Cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेला जाएगा। महिला वर्ल्ड कप का पहला टूर्नामेंट साल 1973 में खेला गया था, वहीं इस बार टूर्नामेंट का 12वां संस्करण है। सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 6 बार इस टूर्नामेंट को जीता है। 

इंग्लैंड टीम ने 4 बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। न्यूजीलैंड टीम 1 बार विजेता बनने में कामयाब रही है। भारतीय टीम एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है लेकिन दो बार फाइनल तक का सफर जरूर तय किया है। साल 2005 और 2017 में टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम फिर जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच कहां देखें LIVE, पुरुषों से कितने साल पहले शुरू हुआ था महिला वर्ल्ड कप, जानें और भी बहुत कुछ

पंच शक्ति पर जीत की दारोमदार 

भारतीय टीम को इस बार वर्ल्ड कप जीतना है तो पांच खिलाड़ियों को जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा। ये खिलाड़ी हैं कप्तान मिताली राज, उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी और शेफाली वर्मा। इन सभी के जोश और अनुभव के सहारे टीम पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतना चाहेगी। 

मिताली राज-

मिताली राज वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (7,623) बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं। वे लगभग 23 साल से टीम का सबसे मजबूत आधार स्तंभ बनी हुई हैं। आज भी उनकी फॉर्म किसी युवा खिलाड़ी जैसी है जो हर मैच में रनों के लिए भूखा नजर आता है। वे वर्ल्ड कप के 31 मैचों में 54.23 की औसत से 1,139 बना चुकी हैं। 

झूलन गोस्वामी-

अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पर गेंदबाजी का नेतृत्व करने के अलावा विरोधियों पर दबाव बनाने की जिम्मेदारी होगी। ये भी लगभग 20 साल से भारत के लिए क्रिकेट खेल रही हैं। हो सकता है मिताली और झूलन का ये अंतिम वर्ल्ड कप हो, ऐसे में ये दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी यादगार प्रदर्शन करना चाहेंगी। 

हरमनप्रीत कौर- 

हरमनप्रीत कौर तेजी से रन बनाने के लिए जानी जाती हैं। हालांकि पिछले कुछ वक्त से उनका बल्ला खामोश है जिसके चलते उनकी आलोचना भी हो रही है। अब वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर उनकी फॉर्म में आना उनके और टीम के लिए बेहद जरूरी है। 2017 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उन्होंने 111 गेंदों में 171 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसकी चर्चा आज भी होती है। वर्ल्ड कप की 8 पारियों में उनके नाम 359 रन दर्ज हैं जो उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए काफी है। 

स्मृति मंधाना- 

स्मृति मंधाना की गिनती वर्तमान समय में विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों में होती है। वे भारतीय टीम की मजबूत स्तंभ हैं खासकर वनडे मैचों में तो उनका प्रदर्शन और भी अच्छा रहा है। वे 42 की औसत से अब तक 2,461 रन बना चुकी हैं। बिग बैश लीग में खेलने हुए उन्होंने जमकर रन बनाए थे। विंडीज के खिलाफ वॉर्मअप मैच में उन्होंने 66 रनों की पारी खेलकर अपने इरादे दर्शा दिए हैं। 

शेफाली वर्मा- 

'लेडी सहवाग' के नाम से मशहूर शेफाली लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जानी जाती हैं। कम उम्र में ही उन्होंने टीम में अपनी अलग पहचान बना ली है। वे टीम को शानदार शुरुआत देने का काम  करती हैं। 2020 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 पारियों में 163 रन ठोकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। अब 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भी टीम को उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।  

वर्ल्ड कप के लिए भातीय टीम इस प्रकार है- 

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, तानिया भाटिया, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव। 

रिजर्व खिलाड़ी: एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर, सब्भिनेनी मेघना। 

यह भी पढ़ें: 

IND v SL: रवींद्र जडेजा ने खेली टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और तोड़ दिया कपिल देव का 26 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs SL: 100वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने खास अंदाज में किया विराट कोहली का सम्मान

क्यों अलग-अलग थी शेन वार्न की दोनों आंखें, एक का रंग था नीला तो दूसरी थी हरी, जानें क्या है कारण

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी