IPL में होगी रनों की बारिश; 1 बार 250, 15 बार 225 से ज्यादा बने स्कोर, ये एक कॉमन बात मजेदार

अब तक के 12 सीजन हुए हैं। इस दौरान 15 मौके ऐसे आए जब टीमों ने 225 से ज्यादा रनों का पहाड़ खड़ा किया। सबसे कॉमन चीज यह है कि टीमों ने मैच की पहली इनिंग में ही भारी भरकम रन बनाए।

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2020 12:15 PM IST / Updated: Aug 09 2020, 06:05 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। इतिहास में ऐसा दूसरा मौका है जब आईपीएल का पूरा सीजन भारत से बाहर यूएई में खेल जाएगा। इसकी वजह कोरोना वायरस की महामारी है। टूर्नामेंट की सभी 8 टीमें 'बायो सिक्योर बबल' के तहत यूएई पहुंचने की अंतिम तैयारियां कर रही हैं। वैसे यूएई में आईपीएल की खबर से क्रिकेट प्रशंसकों में अच्छा-खासा उत्साह बनता दिख रहा है। 

यूएई में जब भी क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट हुए हैं खेल का रोमांच अपने चरम पर पहुंचा है। बल्लेबाजों के लिए यूएई का विकेट स्वर्ग की तरह ही है और इस बार भी यहां के मैदान पर रनों की आतिशबाजी देखने को मिल सकती है। वैसे भी आईपीएल के पिछले कई एडिशन में रनों की बरसात दिख चुकी है। 

दर्शकों के मनोरंजन के लिए ही आईसीसी ने टेस्ट और एकदिवसीय के बाद क्रिकेट के तीसरे फॉर्मेट की खोज की थी। 20 ओवरों का मैच लोगों को खूब पसंद आया। बीसीसीआई के घरेलू इवेंट आईपीएल ने तो 20 ओवरों के मैच को एक अलग ही आयाम दे दिया। क्रिकेट के रोमांच की वजह से ही आईपीएल न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई देशों में लोकप्रिय है। 

 

#पहले ही मैच में दर्शकों ने देखी थी रनों की बारिश 
आईपीएल की पॉपुलेरिटी की नींव 2008 में इवेंट के सबसे पहले ही मैच में पड़ गई थी जब कोलकाता नाइट राइडर्स के मैकुलम ने 158 रनों की तूफानी पारी खेली थी। ये पारी अब तक आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी इंडिविजुअल इनिंग है। आरसीबी के खिलाफ 216 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से मैकुलम ने 13 छक्के और 10 चौके जड़े थे। 

लगे हाथ यह भी जानते जाइए कि आईपीएल में सबसे ज्यादा इंडिविजुअल स्कोर का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है। गेल ने 2013 में आरसीबी के लिए 66 गेंदों पर 175 रनों की पारी खेली थी। 17 छक्के और 13 चौकों के साथ गेल ने पुणे वारियर्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी।  

#आईपीएल में 15 बार खड़ा हुआ रनों का पहाड़ 
अब तक के 12 सीजन हुए हैं। इस दौरान 15 मौके ऐसे आए जब टीमों ने 225 से ज्यादा रनों का पहाड़ खड़ा किया। सबसे कॉमन चीज यह है कि टीमों ने मैच की पहली इनिंग में ही भारी भरकम रन बनाए। सिर्फ एक बार 2013 में 20 ओवर के मैच में 250 रन से ज्यादा का स्कोर बना। आरसीबी ने पुणे वारियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे। 

 

#सबसे ज्यादा बार आरसीबी ने किया हाइएस्ट टीम स्कोर  
आईपीएल में 8 टीमें खेल रही हैं। 12 सीजन में 15 बार सबसे ज्यादा रन बने। मजेदार यह है कि 15 मौकों पर अकेले आरसीबी ने सबसे ज्यादा बार सबसे बड़ा टीम स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली की टीम आरसीबी ने पांच बार आईपीएल में 225 रन से ज्यादा का टीम स्कोर किया। इस टीम की ओर से कई बार क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और कोहली की आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिली है।  

#एक बार भी आईपीएल नहीं जीता आरसीबी 
मजेदार यह भी है कि आरसीबी ने आईपीएल में कई बार रनों की बरसात की। मगर अब तक एक बार भी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया। 2009 से 2016 के बीच आरसीबी को तीन बार दूसरे नंबर से संतोष करना पड़ा। 

उम्मीद है कि इस बार यूएई में आईपीएल के इंडिविजुअल और टीम स्कोर का कई रिकॉर्ड टूट जाएं।  

#अब तक के इतिहास में आईपीएल 

सालविनररनरअप 
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग
2018चेन्नई सुपर किंगसनराइजर्स हैदराबाद
2017मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे
2016सनराइजर्स हैदराबादआरसीबी
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग
2014कोलकाता नाइटराइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब 
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपरकिंग
2012कोलकाता नाइटराइडर्स चेन्नई सुपरकिंग्स 
2011चेन्नई सुपरकिंगआरसीबी 
2010चेन्नई सुपरकिंगमुंबई इंडियंस
2009डेक्कन चार्जर्स आरसीबी 
2008राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपरकिंग

 

Share this article
click me!