IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में लंबे-लंबे छक्के लगातार सबको हैरान कर दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क : एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) रविवार को अपने आईपीएल के दूसरे चरण का आगज करने वाली है। टीम का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ होने वाला है। इसके लिए दोनों टीमें जी तोड़ मेहनत कर रही है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें माही ने मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में लंबे-लंबे छक्के लगातार सबको हैरान कर दिया। आइए आपको भी दिखाते हैं, सीएसके के शेर का ये धांसू वीडियो....
आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होने से पहले CSK ने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में धोनी को कई मौकों पर गेंद को सीमा रेखा बाहर पहुंचाता हुए देखा जा रहा है। इसमें उन्हें तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों को मारते हुए देखा गया था। धोनी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैदान के लगभग सभी हिस्सों को कवर करते हुए 360 डिग्री में बल्ला चलाते नजर आएं। उनका ये वीडियो आईपीएल में विपक्षी गेंदबाजों के लिए एक चेतावनी है।
बता दें कि धोनी आईपीएल के पहले चरण में सात मैचों में केवल 37 रन बना पाए थे। ऐसे में फैंस धोनी का वो आक्रामक रूप देखने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि उनकी शानदार कप्तानी के चलते टीम 7 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। आईपीएल 19 सितंबर को फिर से शुरू होगा, जिसमें धोनी की अगुवाई वाली टीम इस सीजन में यूएई में पहले मैच में मुंबई इंडियंस का सामना करेगी।
ये भी पढ़ें- कप्तान रोहित शर्मा की इस जिद के कारण कई खिलाड़ियों को जाना पड़ता है हॉस्पिटल, एक इंटरव्यू में खोला था राज
कभी ऐसे दिखते थे लिटिल मास्टर के लाल, ऐसे बदला अपना लुक-देखें तस्वीरें...