
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 में गुरुवार को डबल हैडर मुकाबले में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जा रहा है। केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने सीएसके के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि इस समय चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर और पंजाब किंग्स की टीम 13 में से 5 मैच जीतकर 6वें में नंबर पर है।
क्या कहते हैं आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच कुल 24 मुकाबले हुए हैं। जिसमें चेन्नई का पड़ला भारी रहा है। उसे 15 मैचों में जीत मिली है, जबकि पंजाब की टीम को केवल 9 मैच ही जीत पाई है।
पंजाब के लिए मुश्किल प्लेऑफ
केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स के प्लऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है, क्योंकि 13 मैचों में उसके पास केवल 10 पॉइंट है। लेकिन गुरुवार को मैच जीतकर वह इस सीजन को अच्छे तरीके से खत्म करना चाहेगी, क्योंकि टीम के पास शानदार बैटिंग और बॉलिंग ऑर्डर हैं। हालांकि, टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल टीम से हट गए हैं।
CSK के प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।
PBKS के प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान/ विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, शाहरुख खान, सरफराज खान, हरप्रीत बरार, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें- चक दें गर्ल से पहले इस लड़की को डेट करता था ये दिग्गज बॉलर, फिर इस तरह राजकुमारी के प्यार में हुए क्लीन बोल्ड
जीवा हो या वामिका...अपनी बेटियों को लक्ष्मी स्वरूप मानते हैं धोनी से लेकर भज्जी तक ये खिलाड़ी
क्या बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं कैप्टन कूल धोनी, CSK से रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान