CSK Vs KKR: चेन्नई ने कोलकाता को 18 रनों से हराया, पैट कमिंस खड़े रह गए टीम हो गई ढेर

आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राईडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने 18 रनों से मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 221 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन कोलकाता की पूरी टीम 202 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। 

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राईडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने 18 रनों से मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 221 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन कोलकाता की पूरी टीम 202 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। 

CSK Vs KKR: लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए करें क्लिक

Latest Videos

टाॅप जीतकर कोलकाता ने लिया था गेंदबाजी का निर्णय
टाॅस जीतकर कोलकाता ने गेंदबाजी का निर्णय लिया था। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट खोकर 220 रन बनाएं। चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने करीब डेढ़ सौ रन जोड़े। ऋतुराज गायकवाड 64 रन बनाकर आउट हुए तो फाफ डु प्लेसिस 95 रन पर नाबाद रहे। मोईन अली ने 25 रन बनाए तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 17 रन बनाएं। रविंद्र जड़ेजा 6 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए। 

जल्दी जल्दी गिरते गए कोलकाता के विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं पाए। गेंदबाज दीपक चाहर ने चार खिलाड़ियों को आउट किया। सलामी बल्लेबाज नीतिश राणा 9 रन पर तो शुभमन गिल शून्य पर दीपक चाहर की गेंद पर लपक लिए गए। इयोन मार्गन और सुनील नरेन भी दहाई अंक पार न कर पाए। हालांकि, विकेट कीपर दिनेश कार्तिक व आंद्रे रसेल ने टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। दिनेश कार्तिक ने 24 गेंदों पर ताबड़तोड़ 40 रन जोड़े जिसमें चार बाउंड्री और दो सिक्सर शामिल रहे। आंद्रे रसेल ने 22 गेंदों पर धुंआधार 54 रन बनाए। रसेल ने छह सिक्सर और तीन बाउंड्री लगाए। इनके अलावा पैट कमिंस ने टीम को जीताने की भरपूर कोशिश की लेकिन दूसरे छोर के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। पैट ने 34 गेंदों पर शानदार 66 रन बनाकर नाबाद रहे और पूरी टीम आउट हो गई। अंतिम तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल