CSK Vs KKR: चेन्नई ने कोलकाता को 18 रनों से हराया, पैट कमिंस खड़े रह गए टीम हो गई ढेर

Published : Apr 21, 2021, 01:13 PM ISTUpdated : Apr 22, 2021, 12:14 AM IST
CSK Vs KKR: चेन्नई ने कोलकाता को 18 रनों से हराया, पैट कमिंस खड़े रह गए टीम हो गई ढेर

सार

आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राईडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने 18 रनों से मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 221 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन कोलकाता की पूरी टीम 202 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। 

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राईडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने 18 रनों से मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 221 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन कोलकाता की पूरी टीम 202 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। 

CSK Vs KKR: लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए करें क्लिक

टाॅप जीतकर कोलकाता ने लिया था गेंदबाजी का निर्णय
टाॅस जीतकर कोलकाता ने गेंदबाजी का निर्णय लिया था। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट खोकर 220 रन बनाएं। चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने करीब डेढ़ सौ रन जोड़े। ऋतुराज गायकवाड 64 रन बनाकर आउट हुए तो फाफ डु प्लेसिस 95 रन पर नाबाद रहे। मोईन अली ने 25 रन बनाए तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 17 रन बनाएं। रविंद्र जड़ेजा 6 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए। 

जल्दी जल्दी गिरते गए कोलकाता के विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं पाए। गेंदबाज दीपक चाहर ने चार खिलाड़ियों को आउट किया। सलामी बल्लेबाज नीतिश राणा 9 रन पर तो शुभमन गिल शून्य पर दीपक चाहर की गेंद पर लपक लिए गए। इयोन मार्गन और सुनील नरेन भी दहाई अंक पार न कर पाए। हालांकि, विकेट कीपर दिनेश कार्तिक व आंद्रे रसेल ने टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। दिनेश कार्तिक ने 24 गेंदों पर ताबड़तोड़ 40 रन जोड़े जिसमें चार बाउंड्री और दो सिक्सर शामिल रहे। आंद्रे रसेल ने 22 गेंदों पर धुंआधार 54 रन बनाए। रसेल ने छह सिक्सर और तीन बाउंड्री लगाए। इनके अलावा पैट कमिंस ने टीम को जीताने की भरपूर कोशिश की लेकिन दूसरे छोर के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। पैट ने 34 गेंदों पर शानदार 66 रन बनाकर नाबाद रहे और पूरी टीम आउट हो गई। अंतिम तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए। 

PREV

Recommended Stories

2025 बना संन्यास का साल: इन 8 स्टार खिलाड़ियों ने लिया रिटायरमेंट
IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान