RR की टीम को बड़ा झटका, बेन स्ट्रोक के बाद इंग्लैड का ये खिलाड़ी हुआ IPL से बाहर

 राजस्थान रॉयल्स की टीम 4 मैचों में अभी तक एक मैच ही जीत सकी है।  जोफा आर्चर से पहले राजस्थान रायल्स के ऑलराउंडर बेन स्ट्रोक भी चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। आर्चर अब इस सीजन में वापसी नहीं कर पाएंगे।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2021 1:26 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. IPL में आज कोलकता राइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होना है। इसी बीच राजस्थान को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (jofra archer) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर हो गए हैं। वो अब इस सीजन में वापसी नहीं कर पाएंगे। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम 4 मैचों में अभी तक एक मैच ही जीत सकी है।  
 

29 मार्च को सर्जरी की गई थी
आर्चर के दाहिने हाथ की 29 मार्च को सर्जरी की गई थी। माना जा रहा था कि  आईपीएल के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन वो अब बाहर हो गए हैं। आर्चर की आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद थी कि वह टूर्नामेंट के बाद के मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। आर्चर ने अब तक IPL में कुल 35 मैच खेले हैं और 46 विकेट उनके नाम हैं।  

अगले हफ्ते से फुल प्रैक्टिस शुरू करेंगे आर्चर
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के बयान के अनुसार, आर्चर अब अगले सप्ताह से ससेक्स के साथ फुल प्रैक्टिस शुरू करेंगे। वह मई महीने के मध्य तक क्रिकेट में वापसी करेंगे। हालांकि, ECB ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कब वो वापसी करेंगी। 

बेन स्ट्रोक भी हो चुके हैं बाहर
जोफा आर्चर से पहले राजस्थान के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अंगुली की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं।  इंग्लैंड के ऑलराउंडर को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान हाथ में चोट लगी थी।

  

Share this article
click me!