IPL 2022, CSK vs GT: डेविड मिलर की आतिशी पारी और कप्तान राशिद खान के साथ ने गुजरात की हार को जीत में बदला

CSK vs GT: टाटा आईपीएल 2022 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से हुआ। बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत के हीरो रहे डेविड मिलर ने आतिशी पारी खेलते हुए नाबाद 94 रन बनाएं।
 

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से रविवार को हुआ। बेहद खराब शुरूआत के बावजूद गुजरात को डेविड मिलर और कप्तान राशिद खान की तूफानी पारी ने जीत दिला दी। चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद गुजरात टाइटंस प्वाइंट टेबल पर टॉप पर पहुंच चुका है। गुजरात को तीन विकेट से जीत दिलाने वाले डेविड मिलर ने 94 रन बनाकर नाबाद रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर बनाए 169 रन

Latest Videos

टॉस के बाद बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने ठोस शुरूआत की। हालांकि, सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और मोईन अली सस्ते में निपट गए। लेकिन ऋतुराज गायकवाड और अंबाती रायडु ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ऋतुराज गायकवाड ने 48 गेंदों पर 73 रन बनाए। उन्होंने पांच सिक्सर और पांच चौक्के मारे। जबकि अंबाती रायडु ने 31 गेंदों पर 46 रन बनाए। शिवम दुबे 19 रन बनाकर रन आउट हो गए तो रविंद्र जडेजा 22 रन पर नाबाद रहे। 20 ओवर्स की समाप्ति पर चेन्नई ने पांच विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। 

बेहद खराब शुरूआत के बाद भी जीत गया गुजरात

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम बेहद खराब शुरूआत की। पहला चार विकेट जल्दी जल्दी ही गिर गया। सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा महज 11 रन बना सके तो शुभमन गिल पहली गेंद पर पैवेलियन लौट गए। विजय शंकर भी दो गेंद खेल शून्य पर पैवेविलयन लौट गए। लेकिन गुजरात को डेविड मिलर की आतिशी पारी ने टीम में एक उम्मीद जगाई। मिलर का कप्तान राशिद खान ने भी खूब साथ दिया। डेविड मिलर 51 गेंद पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे। मिलर ने आठ चौक्के और छह सिक्सर लगाए। जबकि उनका साथ दे रहे राशिद खान ने 21 गेंदों पर 40 रन बनाए। गुजरात टाइटंस ने एक गेंद रहते ही जीत के लक्ष्य को पा लिया। 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां