IPL 2022 CSK vs KKR: आसान लक्ष्य को पार करने में भी केकेआर को आया पसीना, धोनी ने अकेले दिया टीम को धक्का

IPL 2022 CSK vs KKR: आईपीएल 2022 के पहले मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 6 विकेट से हरा दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2022 CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 () के पहले मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 6 विकेट से हरा दिया। 132 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी केकेआर (KKR) 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पूर्व केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए थे। 

आसान लक्ष्य को हासिल करने में भी लड़खड़ाई केकेआर 

Latest Videos

कोलकाता नाइट राइडर्स को बेहद आसान लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम बीच-बीच में लड़खड़ाती हुई नजर आई। 132 रन बनाने में भी टीम ने मैच को 19वें ओवर तक खींच दिया। ये चीज के लिए जरूर चिंता का विषय होगी। टीम की शुरुआत काफी शानदार रही और पहले विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने 43 रन जोड़े। अय्यर (16 रन) के रूप में टम को 43 के स्कोर पर पहला झटका लगा। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 CSK vs KKR: इस युवा विकेटकीपर ने दिखाई धोनी जैसी चुस्ती-फुर्ती, क्रिकेट के भगवान भी चौंके,देखें-Video

इसके बाद टीम को नियमित अंतराल में झटके लगते रहे। नितीश राणा (21 रन) और सैम बिलिंग्स (25 रन)  कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। कप्तान श्रेयस अय्यर 19 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अंत में चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन 3 रन बनाकर नाबाद रहे। 

अजिंक्य रहाणे की दमदार बल्लेबाजी 

लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे ने आखिरकार अपने पुराने रूप में लौट आए हैं। 129.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 34 गेंदों में शानदार 44 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी जमाया। ये उनके आईपीएल करियर का 151वां मैच रहा। वे मात्र 6 रन से अपने 29वें अर्धशतक से चूक गए। रहाणे आईपीएल में 4,000 रन पूरे करने से 59 रन दूर हैं। 

ब्रावो ने दिखाया जलवा 

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अनुभवी गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। हालांकि वे अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। ब्रावो ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 20 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों (वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा और सैम बिलिंग्स) को चलता किया। मिचेल सेंटनर के खाते में 1 विकेट आया। 

सीएसके की खराब बल्लेबाजी 

पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही। टीम को पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ (0) के रूप में 2 के स्कोर पर ही पहला झटका लगा। इसके बाद डेवोन कॉन्वे (3 रन) भी कुछ ही देर में चलते बने। बीच में रॉबिन उथप्पा ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वे अपनी पारी को आगे नहीं ले जा पाए। वे 21 गेंदों में 28 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद शेल्डन जैक्सन द्वारा स्टम्प आउट किए गए। इसके अलावा अंबाती रायुडू 15 रन बनाकर आउट हुए। 

धोनी ने अकेले दिया टीम को धक्का  

सीएसके की पारी पूरी तरह से महेंद्र सिंह धोनी के इर्द-गिर्द की घूमती दिखाई दी। धोनी ने अकेले दम पर टीम को 100 के पार पहुंचाया। दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिलने के कारण वे टीम को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा पाए। उन्होंने 38 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाया। ये धोनी के आईपीएल करियर का 24वां अर्धशतक रहा। कप्तान रवींद्र 28 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे।  

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: BCCI ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के पदक विजेताओं का किया सम्मान, इन खिलाड़ियों पर बरसे करोड़ों रुपए

IPL 2022: 65 दिन में खेले जाएंगे 74 मैच, 6 टीमों की कमान इन नए प्लेयर्स के हाथ में, जानें और भी बहुत कुछ खास

IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है ऐसा, टूटने जा रहे हैं पिछले सभी रिकॉर्ड्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025