IPL 2022 CSK vs PBKS LIVE Updates: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स मैच की ताजा जानकारी एक क्लिक में

Published : Apr 03, 2022, 07:10 PM ISTUpdated : Apr 03, 2022, 08:38 PM IST
IPL 2022 CSK vs PBKS LIVE Updates: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स मैच की ताजा जानकारी एक क्लिक में

सार

IPL 2022 CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (Chennai Super Kings vs Punjab Kings) के बीच अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई टीम 16 मुकाबले जीतकर पंजाब पर हावी है। वहीं पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ अब तक 10 मैच जीतने में कामयाब रही है। रविवार का मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है। 

IPL 2022 CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के 11वें मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीमें आमने-सामने हैं। चेन्नई टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अब तक अपनी कप्तानी से प्रभावित नहीं कर पाए हैं। हालांकि, सीएसके (CSK) पिछले कुछ वर्षों में सबसे सफल टीमों में से एक रही है और टीम देर सवेर फॉर्म में लौट आती है। इस बार महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) टीम की कमान नहीं संभाल रहे हैं जिससे भी टीम बिखरी हुई सी नजर आ रही है। 

यहां क्लिक करके देखें- लाइव मैच अपडेट 

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने अभियान की मिलीजुली शुरुआत की है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ अपने पहले गेम में टीम ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की थी। हालांकि दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ टीम का प्रदर्शन बेहद औसत रहा। पीबीकेएस (PBKS) को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी तभी टीम लीग में आगे बढ़ पाएगी। वैसे पंजाब की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और अगर वे एकजुट होकर खेले तो किसी भी टीम को हरा सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2022 की पहली बड़ी कंट्रोवर्सी, हाईकमान तक पहुंची शिकायत

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (Chennai Super Kings vs Punjab Kings) मैचों के आंकड़े: 

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई टीम 16 मुकाबले जीतकर पंजाब पर हावी है। वहीं पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ अब तक 10 मैच जीतने में कामयाब रही है। रविवार का मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है। 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: 

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन):

रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस और मुकेश चौधरी।

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन):

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को उसी के घर में पीटा, मैच में लगा सीजन का पहला शतक

IPL 2022 RR vs MI जोस बटलर-शिमरोन हेटमायर ने की गेंदबाजों की जोरदार पिटाई, मुंबई इंडियंस को मिला बड़ा लक्ष्य

ICC Women's Cricket World Cup 2022: एलिसा हीली की एक पारी ने बदल दिया क्रिकेट का इतिहास, पति भी AUS टीम में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज