DC vs GT गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया साधारण लक्ष्य, शुबमन गिल ने खेली IPL करियर की सबसे बड़ी पारी

Published : Apr 02, 2022, 09:23 PM ISTUpdated : Apr 02, 2022, 09:24 PM IST
DC vs GT गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया साधारण लक्ष्य, शुबमन गिल ने खेली IPL करियर की सबसे बड़ी पारी

सार

IPL 2022 DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल की शुरुआत से अब तक लगातार 14 सीजन खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी टीम खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। वहीं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में भाग ले रही है। 

IPL 2022 DC vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (Delhi Capitals vs Gujarat Titans) की टीमें आमने-सामने हैं। शनिवार को डबल हेडर मुकाबले के तहत यह दिन का दूसरा मुकाबला है। डीसी (DC) की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में है, वहीं जीटी (GT) की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभाल रहे हैं। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं। 

गिल का आईपीएल करियर का सबसे बड़ा स्कोर 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Subman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी की। 183 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए गिल ने 46 गेंदों में 84 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए। ये गिल के आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही। वहीं 60 मैचों में ये उनका 11 वां अर्धशतक रहा। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को उसी के घर में पीटा, मैच में लगा सीजन का पहला शतक

हार्दिक पांड्या की कछुआ पारी 

इसके अलावा गुजरात की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। हालांकि वे दबाव में खेलते हुए नजर आए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके जमाए। इसके अलावा डेविड मिलर ने 15 गेंदों में 20 रन बनाए। पिछले मैच के हीरो राहुल तेवतिया ने 8 गेंदों में 14 रन बनाए। ओपनर मैथ्यू वेड (1 रन) और विजय शंकर (13 रन) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। 

दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा खलील अहमद के खाते में 2 विकेट आए। स्पिनर कुलदीप यादव 1 विकेट ही ले सके। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 10.50 की इकोनॉमी के रन लुटाने के बाद भी खाली हाथ ही रहे। 

यह भी पढ़ें: 

आईपीएल 2022 की पहली बड़ी कंट्रोवर्सी, हाईकमान तक पहुंची शिकायत

IPL 2022 RR vs MI जोस बटलर-शिमरोन हेटमायर ने की गेंदबाजों की जोरदार पिटाई, मुंबई इंडियंस को मिला बड़ा लक्ष्य

AUS vs PAK: बाबर आजम का दनदनाता छक्का पहुंच गया किचन में, कमेंटेटरों और फैंस के उड़ गए होश, देखें ये VIDEO

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत