IPL 2022: जानें प्लेऑफ का टाइम टेबल और वेन्यू और किन टीमों के बीच होगी भिडंत

IPL 2022 play off matches: आईपीएल 2022 में अब प्लेऑफ की जंग शुरू होने वाली है। यह मैच 24 मई शुरू होंगे। वहीं, फाइनल मुकाबला 29 मई 2022 को खेला जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2022 7:54 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होने वाले मुकाबले में प्लेऑफ की चौथी टीम भी मिल जाएगी, जो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers Bangalore) में से एक होगी। अब तक प्ले ऑफ के लिए गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स क्वालीफाई कर चुकी है। क्वालीफायर मैच 24 मई से शुरू होने वाले हैं और लीग का फाइनल मुकाबला 29 मई 2022 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए आपको बताते हैं प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल...

क्वालीफायर-1 मुकाबला
आईपीएल 2022 में क्वालीफायर का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें से जीतने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम को एक मौका और दिया जाएगा।

एलिमिनेटर मुकाबला 
इसके बाद 25 मई 2022 को कोलकाता के ईडन गार्डंस में लखनऊ सुपरजाइंट्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से एक के साथ होगा। इस मैच में हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी वहीं, जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक मैच और खेलना पड़ेगा।

क्वालीफायर-2 मुकाबला
27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबले में जीतने वाली टीम और पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम आमने-सामने होंगी। इस मैच में जो भी टीम मैच जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंचेगी।

फाइनल मुकाबला 
इंडियन प्रीमियर लीग के 15 सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच रात 8 बजे शुरू किया जाएगा। फाइनल मुकाबले से पहले इस बार क्लोजिंग सेरेमनी होनी है। इसमें कई बॉलीवुड स्टार्स को परफॉर्म करेंगे। ये सेरेमनी लगभग 50 मिनट तक चलेगी। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें-  मिसेज पांड्या का स्वैग देख आप भी रह जाएंगे दंग, ब्लैक कलर के छोटे से टॉप में दिखा रही ग्लैमरस अंदाज

IPL 2022 RR vs CSK: यशस्वी व अश्विन की शानदार बैटिंग से जीता राजस्थान, मोईन अली के 93 रन भी CSK के काम न आया

Read more Articles on
Share this article
click me!