पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के सिर से नहीं उतर रहा जीत का खुमार, अब 'गब्बर' ने रोते-रोते तबला बजाकर मनाया जश्न

पंजाब किंग्स (punjab kings) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया और बताया कि हम किस तरह भी जीत मनाते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हर दिन सुपर इंटरेस्टिंग मैच हो रहे हैं।   रविवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई को मुंह की खानी पड़ी और पंजाब की टीम ने उसे 54 रनों से करारी शिकस्त दी। इसके बाद पंजाब के खिलाड़ियों के सिर से जीत का खुमार उतर नहीं रहा। पहले जीत का जश्न मनाते हुए सभी खिलाड़ियों ने जोरदार गाना गाया था। इसके बाद अब टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (shikhar dhawan) रोते-रोते भी तबला बजा रहे हैं और जीत का जश्न मना रहे हैं। जी हां, शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ी हरप्रीत बरार (harpreet brar) के साथ नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं गब्बर का यह फनी वीडियो...

सोमवार को शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि 'हम जीत कुछ अलग स्टाइल में सेलीब्रेट करते हैं।' इस वीडियो में शिखर धवन पहले दीवार पर कील ठोकते नजर आ रहे हैं। लेकिन गलती से कील उनके हाथ में लग जाती है। फिर दर्द से तड़प रहे शिखर के सामने हरप्रीत बरार एक छोटा सा तबला रख देते हैं और फिर धवन इसी से तबला बजाना शुरू कर देते हैं और इसकी धुन पर हरप्रीत नाचना स्टार्ट कर देते हैं। दोनों का यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है अब तक लगभग 6 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। तो वहीं उनके टीममेट राशिद खान और कगिसो रबाडा ने भी इसपर हंसी वाली इमोजी सेंड की।

यह भी पढ़ें- IPL 2022: वाइफ नताशा स्टेनकोविक की यह चीज चुराकर पहन लेते हैं हार्दिक पांड्या, फिर नहीं देते कभी वापस

आखिर क्यों खुद को जख्म देकर बॉडी बनाते है कई खिलाड़ी, जानें क्या होती है ये थेरेपी जिससे दूर होता है स्ट्रेस

पूरी दुनिया में गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के अलावा अपने फनी साइड को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। वह अक्सर अपने फैंस के लिए कुछ फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के साथ 'पंजाबी तड़का और कैरिबियन मस्ती' करते नजर आ रहे थे।

इस मैच की बात की जाए तो रविवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी और पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों का लक्ष्य सीएसके के सामने रखा। जवाब में सीएसके की टीम 18 ओवर में 126 रनों पर ढेर हो गई। इस सीजन चेन्नई की यह तीसरी हार है। तो वहीं पंजाब किंग्स ने अब तक तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है। एक मैच में उसे आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा था। अब पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला 8 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स से होगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्या इसलिए फ्लॉप साबित हो रही है 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स?

IPL 2022: आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन पर क्या बोले सीएसके के कप्तान

अपने देश की दुर्दशा पर श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने जताई चिंता, IPL 2022 का अहम हिस्सा हैं ये श्रीलंकन दिग्गज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar