ढाई महीने बाद बेटी को देख इमोशन नहीं रोक पाया राजस्थान रॉयल्स का यह खिलाड़ी, इस तरह किया दुलार

Jos butler's latest video: आईपीएल 2022 के बीच राजस्थान रॉयल्स के स्टार प्लेयर जोस बटलर को डबल खुशी मिली। उनके बीवी और बच्चे उन्हें सपोर्ट करने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos butler) का बल्ला तेजी से चल रहा है। इस समय वह सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप के होल्डर हैं। हालांकि, आईपीएल के बीच वह अपने परिवार को बहुत मिस कर रहे थे। ऐसे में जोस बटलर की बीवी और दोनों बच्चे पापा को चीयर करने और उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लाने के लिए इंडिया पहुंच गए। उन्हें देखकर जोस बटलर भी खुशी से फूले नहीं समाए और घुटनों पर बैठकर अपनी ढाई साल की बच्ची को खूब दुलार किया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं जोस बटलर और उनका प्यारा परिवार...

कोरोनाकाल के बाद से खिलाड़ी आईपीएल में अपने परिवार को लाने से कतरा रहे हैं, क्योंकि पिछले 2 सालों से इस महामारी में आईपीएल पर भी जमकर कहर बरपाया है और कई खिलाड़ी इसकी चपेट में भी आ चुके हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को ढाई-तीन महीने अपने परिवार के बिना ही रहना पड़ता है। लेकिन अब जब आईपीएल 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है, तो उनके परिवार वाले भी उन्हें सपोर्ट और उन्हें मोटिवेट करने के लिए उनसे मिलने आ रहे हैं। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का परिवार उनसे मिलने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए मुंबई पहुंचा।

Latest Videos

महीनों बाद अपनी बीवा और बच्चों को देखकर जोस बटलर भी भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह दीवार से सटे हुए बटलर खड़े हुए हैं और जैसे ही होटल रूम के कॉरिडोर से उनकी बड़ी बेटी जॉर्जिया दौड़ते हुए उनके पास आती है तो वह घुटने पर बैठकर उसे दुलार करने लगते हैं। इतना ही नहीं इसके बाद जोस बटलर की वाइफ लुसी बटलक भी अपने पति से मिलने आती है उनकी गोद में उनकी छोटी बच्ची भी है। अपनी बीवी और बेबी को देखकर बटलर ने उन्हें गले लगा लिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

इतना ही नहीं जोस बटलर की बेटी जॉर्जिया राजस्थान रॉयल्स में हर किसी की फेवरेट हो गई है। अब इस वीडियो में यह देख लीजिए कि किस तरह से राजस्थान रॉयल्स के जर्सी पहने वह टीम के कप्तान संजू सैमसन से हाथ मिला रही हैं और मस्ती करती नजर आ रही हैं। दरअसल, यह वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए, तो टीम 13 मैच खेल चुकी है जिसमें से 8 जीत और 5 हार के साथ वो तीसरे नंबर पर काबिज है। वहीं, टीम के खिलाड़ी जोस बटलर ने 13 मैचों में 627 रन अपने नाम किए हैं और इस आईपीएल सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही वह ऑरेंज कैप के होल्डर लंबे समय से बने हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

ये भी पढ़ें : IPL 2022: लखनऊ और कोलकाता के बीच मैच के दौरान इस लड़की पर टिकी सभी लोगों की नजर, देखें वायरल फोटो

ये दिग्गज खिलाड़ी बना सकता है टीम इंडिया का हैड कोच, 1 हफ्ते के अंदर ऐलान संभव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts