RCB vs GT: टाटा आईपीएल 2022 के 67वें मैच में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को जीतने के बाद बेंगलुरू के प्लेऑफ की उम्मीद अभी बरकरार है।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंचता जा रहा है। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और अब सिर्फ दो टीमें प्लेऑफ के लिए और क्वालीफाई करेगी। इस जंग में उतरने के लिए गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers bangalore) का सामना नंबर वन टीम गुजरात टाइटंस से हुआ। बेंगलुरू ने बेहद शानदार मुकाबले में आठ विकेट से गुजरात को करारी शिकस्त दी है। सबसे अहम यह कि इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली की फार्म में वापसी हो गई है। कोहली ने 73 रन बनाएं जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली।
टॉस जीतकर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटन्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाएं। कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार अर्धशतक लगाया। गुजरात के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शानदार साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट की साझेदारी में 115 रन जोड़े। फाफ डु प्लेसिस ने 38 गेंदों पर शानदार 44 रन बनाएं तो विराट कोहली ने फार्म में वापसी करते हुए 54 गेंदों पर शानदार 73 रनों की पारी खेली। इन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद जीत तक ग्लेन मैक्सवेल ने पहुंचा दिया। मैक्सवेल ने 40 रन की नाबाद पारी खेली। आरसीबी ने 18.4 ओवर्स में दो विकेट गंवाकर 170 रन बना जीत हासिल कर लिया।
गुजरात और बेंगलुरु का पहला मुकाबला
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 19 मई को दूसरा मुकाबला है। इससे पहले दोनों टीमें 30 अप्रैल को एक-दूसरे से टकरा चुकी है। जिसमें गुजरात टाइटंस ने छह विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 170 रनों का टारगेट गुजरात टाइटंस को दिया था। जिसमें विराट कोहली ने 58, रजत पाटीदार ने 52 और ग्लेन मैक्सवेल ने 33 रनों की अहम पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद गुजरात की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवर में ही 174 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। इसमें डेविड मिलर ने नाबाद 39 और राहुल तेवतिया ने नाबाद 43 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।
IPL 2022 में दोनों टीमों का सफर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है जबकि गुजरात टाइटंस इस पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर काबिज है। आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी ने 13 मैच खेले जहां वे 7 मैच जीतने में सफल रहे जबकि गुजरात टाइटंस ने भी इस सीजन में 13 मैच खेले जहां उन्होंने 10 मैच जीते। दोनों टीमों का ये आखिरी मुकाबला है, इसके बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों के बीच नॉक आउट मैच होंगे। इससे पहले आरसीबी ने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था जहां वे 54 रनों से हार गए थे। वहीं, गुजरात टाइटंस ने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जहां उसने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
RCB के संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, रजत पाटीदार, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वणिंदो हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
GT के संभावित प्लेइंग 11
रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविसरिनिवासन साई किशोर, अलजारी जोसफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।
ये भी पढ़ें : IPL 2022: लखनऊ और कोलकाता के बीच मैच के दौरान इस लड़की पर टिकी सभी लोगों की नजर, देखें वायरल फोटो
ढाई महीने बाद बेटी को देख इमोशन नहीं रोक पाया राजस्थान रॉयल्स का यह खिलाड़ी, इस तरह किया दुलार