मैच से पहले गुजरात टाइंटस के इस खिलाड़ी को दिया विराट कोहली ने खास गिफ्ट, उसी से ना कर दें RCB को चित

Virat Kohli gift to Rashid Khan: आईपीएल 2022 में गुरुवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से पहले विराट कोहली ने GT के प्लेयर राशिद खान को खास गिफ्ट दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) एक ऐसा मंच है जहां पर कई देसी और विदेशी खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलता है। कुछ इसी तरह से अपना जौहर दिखा रहा है गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का धाकड़ गेंदबाज राशिद खान (rashid khan), जो अपनी बॉलिंग के साथ-साथ अपने बल्ले से भी इस सीजन कमाल करके दिखा रहे हैं। ऐसे में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) ने राशिद खान का मनोबल बढ़ाया और उन्हें मैच से पहले ना सिर्फ बैटिंग के टिप्स दिए, बल्कि उन्हें अपना स्पेशल बैट भी गिफ्ट किया। राशिद खान ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कोहली का शुक्रिया भी अदा किया। आइए आपको दिखाते हैं कोहली और राशिद खान का यह वीडियो...

गुरुवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs GT) के बीच रोमांचक मुकाबला होने वाला है, क्योंकि यह मैच आरसीबी के लिए प्लेऑफ का रास्ता तय करेगा तो वहीं गुजरात टाइटंस को एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार फाइनल में पहुंचने का मौका देगा। ऐसे में दोनों ही टीमें यह मैच जीतना चाहेंगी मैच से पहले दोनों टीमें जमकर पसीना बहाती नजर आई। इस बीच प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राशिद खान को स्पेशल टिप्स दिए साथ ही उन्होंने राशिद को अपना स्पेशल बैट भी गिफ्ट किया।

Latest Videos

अफगानिस्तानी खिलाड़ी ने विराट कोहली के साथ अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसमें कोहली राशिद खान को बैटिंग टिप्स देते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने राशिद खान को अपना बैट भी गिफ्ट किया। वीडियो शेयर कर राशिद खान ने लिखा कि आपसे मिलना हमेशा सौभाग्य की बात होती है विराट कोहली। थैंक्यू गिफ्ट के लिए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और खबर लिखे जाने तक 5.4 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, खुद विराट कोहली ने भी राशिद खान के इस वीडियो को लाइक किया।

आईपीएल 2022 में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों ने अब तक 13-13 मैच खेले हैं। लेकिन गुजरात की टीम 10 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर काबिज है। तो वहीं आरसीबी की टीम 13 में से 7 मैच जीतकर पांचवे नंबर पर है। आरसीबी अगर आज होने वाला मुकाबला जीती है तो प्लेऑफ के लिए उसका रास्ता साफ होता नजर आ सकता है। हालांकि, उसकी टिकट तब पक्की होगी जब दिल्ली कैपिटल अपना अगला मुकाबला हारती है।

ये भी पढ़ें : IPL 2022: लखनऊ और कोलकाता के बीच मैच के दौरान इस लड़की पर टिकी सभी लोगों की नजर, देखें वायरल फोटो

ढाई महीने बाद बेटी को देख इमोशन नहीं रोक पाया राजस्थान रॉयल्स का यह खिलाड़ी, इस तरह किया दुलार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh