IPL 2022 RCB vs KKR: आरसीबी के लिए अपनी भूमिका को लेकर दिनेश कार्तिक का बड़ा खुलासा

IPL 2022 RCB vs KKR: आईपीएल 2022 में आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। टीम को पहले मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ये हार इसलिए ज्यादा दुखदायी रही, क्योंकि टीम 200 से ज्यादा रना बनाने के बावजूद हार गई थी। 

IPL 2022 RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangaloer) बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ मैच खेल रही है। आईपीएल 2022 में आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। टीम को पहले मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ये हार इसलिए ज्यादा दुखदायी रही, क्योंकि टीम 200 से ज्यादा रना बनाने के बावजूद हार गई थी। 

मैच के दौरान आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम में अपनी भूमिका को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा, "हम सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। मेरा लक्ष्य मध्यक्रम में अधिक से अधिक रन बनाने का है। मेरा लक्ष्य मध्य क्रम में अधिक से अधिक बाउंड्री लगाने का है। यह हमेशा एक चुनौती है, लेकिन यह सभी के लिए दिलचस्प है।"  

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IPL 2022 RCB vs KKR: हसरंगा-आकाशदीप के जाल में उलझी केकेआर, साधारण स्कोर पर हुई ढेर

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, "मेरी भूमिका मैच में जो कुछ भी हम कर सकते हैं, उसे हासिल करना है। इसके अलावा टीम के लिए लक्ष्य निर्धारित करना या मैच जीतने में मदद करना मेरी जिम्मेदारी है। इसलिए मैं इसी पर ध्यान केंद्रित करूंगा। हमारी टीम काफी संतुलित है।"

पंजाब के खिलाफ कार्तिक ने खेली थी तूफानी पारी 

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक ने तूफानी पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्होंने मात्र 14 गेंदों में नाबाद 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उनकी पारी की बदौलत ही आरसीबी का 200 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही थी, हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 

केकेआर की खराब बल्लेबाजी 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर टीम 18.5 ओवरों में मात्र 128 रनों पर ढेर हो गई। पारी की शुरुआत से ही केकेआर दबाव में दिखी। टीम को पहला झटका 14 के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर (10 रन) के रूप में लगा। अजिंक्य रहाणे (9 रन), कप्तान श्रेयस अय्यर (13 रन), नितीश राणा (10 रन), सुनील नरेन (12 रन), सैम बिलिंग्स (14 रन) और शेल्डन जैक्सन (0) कोई कमाल नहीं दिखा सके। आंद्रे रसैल ने 25 रन बनाकर टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद टीम पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

शेन वॉर्न को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री समेत साथी और कई महान क्रिकेटर्स की आंखें हुईं नम

AUS vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts