IPL 2022: Rohit, Jadeja, Pant को 16-16 करोड़ में रोका, Virat को 15cr. तो धोनी को 12 cr में किया रिटेन

आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी से पहले अपने खिलाड़ियों में चार-चार प्लेयर्स को रिटेन कर सकते हैं। इसमें प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अधिकतम दो विदेशी सितारों को रिटेन करने की अनुमति होती है। 

मुंबई। आईपीएल 2022 (IPL 2022 retention) के लिए आठ टीमों ने रिटेन किए अपने खिलाड़ियों को तय कर लिए हैं। सभी नामों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार विराट कोहली (Virat Kohli) से अधिक कीमत टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मिले हैं। रोहित को मुंबई इंडियन्स ने 16 करोड़ रुपये में कांट्रैक्ट किया है। सीएसके के रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और दिल्ली के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी 16-16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। जबकि आरसीबी ने विराट कोहली को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। 

जानिए किसको कितनी फीस पर हुआ कांट्रैक्ट...

Latest Videos

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। सीएसके ने रविंद्र जडेजा को सबसे अधिक फीस 16 करोड़ में कांट्रैक्ट किया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ रुपये में साइन किया गया है तो मोइन अली को आठ करोड़ रुपये फीस देने का फैसला हुआ है। ऋतुराज गायकवाड़ को छह करोड़ रुपये मिलेंगे। 

मुंबई इंडियन्स (MI)

मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपये में साइन किया है। जबकि दूसरी पसंद जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़ रुपये में कांट्रेक्टा किया गया है। सूर्य कुमार यादव को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। किरोन पोलार्ड को छह करोड़ रुपये में साइन किया गया है। 

आरसीबी (RCB)

आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने विराट कोहली केा पंद्रह करोड़ रुपये में रिटेन किया है। जबकि ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। मोहम्मद सिराज को सात करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। 

पंजाब किंग्स (PKBS)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। अर्शदीप सिंह को चार करोड़ रुपये में साइन कर रोक लिया गया है। 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) ने केन विलियम्सन को चौदह करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं अब्दुल समद को चार करोड़ में तो उमरान मलिक को चार करोड़ रुपये में कांट्रैक्ट किया गया है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली (Delhi Capitals) में ऋषभ पंत को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। अक्षर पटेल को 9 करोड़ रुपये में कांट्रैक्ट किया गया है। पृथ्वी शॉ को साढ़े सात करोड़ रुपये तो एनरिक नॉत्र्या को साढ़े छह करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के आंद्रे रसेल को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। वहीं वरुण चक्रवर्ती को 8 करोड़ रुपये में तो वेंकटेश अय्यर को भी 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। सुनील नरेन को छह करोड़ रुपये में कांट्रैक्ट किया गया है। 

नीलामी के पहले सभी टीम चार प्लेयर्स को कर सकते रिटेन

आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी से पहले अपने खिलाड़ियों में चार-चार प्लेयर्स को रिटेन कर सकते हैं। इन प्लेयर्स को रिटेन करके लिस्ट जारी करनी होती है ताकि अन्य क्रिकेटर्स में इनको शामिल कर नीलामी प्रक्रिया आगे बढ़े। इसमें प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अधिकतम 4 क्रिकेटरों में अधिकतम दो विदेशी सितारों को रिटेन करने की अनुमति होती है। आईपीएल की दो नई फ्रेंचाइजी - लखनऊ और अहमदाबाद - के पास तीन-तीन को चुनने का मौका होगा, जबकि बाकी क्रिकेटरों को मेगा नीलामी के मसौदे में शामिल किया जाएगा।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार