IPL 2022 RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को उसी के घर में पीटा, मैच में लगा सीजन का पहला शतक

IPL 2022 RR vs MI: जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइन्ट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। अब तक टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है। टीम 4 पॉइन्ट्स के साथ पहले नंबर पर है। वहीं टीम का नेट रन रेट भी सभी टीमों से बेहतर है। 

IPL 2022 RR vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 23 रनों से हरा दिया। शनिवार को डबल हेडर मुकाबले के तहत यह दिन का पहला मुकाबला था। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 8 विकेट खोकर 170 रनों पर ही ढेर हो गई। 

पॉइन्ट टेबल में टॉप पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स 

Latest Videos

इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइन्ट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। अब तक टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है। टीम 4 पॉइन्ट्स के साथ पहले नंबर पर है। वहीं टीम का नेट रन रेट भी सभी टीमों से बेहतर है। दूसरी ओर इस हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम टेबल में 9वें नंबर पर गिर गई है। टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम का न जीत का खाता खुला है और न ही पॉइंट्स का।  

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2022 की पहली बड़ी कंट्रोवर्सी, हाईकमान तक पहुंची शिकायत

मुंबई की ओर से केवल किशन-तिलक ने किया संघर्ष 

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी इस मैच में काफी हल्की रहा। टीम की ओर से केवल ओपनर ईशान किशन और तिलक वर्मा ने ही संघर्ष किया। ईशान 43 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जमाया। किशन ने लगातार दूसरे मैच फिफ्टी जमाई। वहीं दूसरा ही मैच खेल रहे तिलक ने 33 गेंदों में 61 रन बनाए। 184.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पारी में 3 चौके और 5 छक्के जमाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज मैच में असर नहीं छोड़ पाया। खुद कप्तान रोहित शर्मा केवल 10 रन बना पाए। 

राजस्थान की ओर से सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे। हालांकि इस मैच में राजस्थान के खिलाड़ियों ने कई कैच टपकाए, लेकिन अंत भला तो सब भला। आगामी मैचों में टीम को इस कमजोरी को दूर करना होगा। 

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: बाबर आजम का दनदनाता छक्का पहुंच गया किचन में, कमेंटेटरों और फैंस के उड़ गए होश, देखें ये VIDEO

बटलर ने जमाया सीजन का पहला शतक 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करना राजस्थान रॉयल्स के लिए वरदान साबित हुआ। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। आरआर की बल्लेबाजी के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे जोस बटलर (Jos Buttler)। बटलर ने मात्र 68 गेंदों में ही 100 रन ठोकते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। ये आईपीएल 2022 का पहला शतक रहा। वहीं बटलर के आईपीएल करियर का दूसरा शतक रहा। उन्होंने 147 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूती दी। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के जमाए। 

हेटमायर ने 250 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में ही 35 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जमाए। हेटमायर और बटलर के बीच चौथे विकेट के लिए 19 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी हुई। इससे पूर्व कप्तान संजू सैमसन ने 21 गेंदों में 30 रनों की उपयोगी पारी खेली। उन्होंने बटलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 28 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी की। यशस्वी जैसवाल (1 रन) और देवदत्त पडिक्कल (7 रन) एक बार फिर फ्लॉप रहे। 

मुंबई के गेंदबाजों की जोरदार पिटाई 

इस मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जोरदार पिटाई हुई। बासिल थंबी ने तो 26 की इकोनॉमी से रन लुटा दिए। एक ही ओवर में उनकी इतनी पिटाई हुई कि पूरी पारी के दौरान उन्हें गेंदबाजी पर वापस नहीं बुलाया गया। वहीं कीरोन पोलार्ड के 4 ओवरों में 46 रन पड़े। टीम की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मिल्स 3-3 विकेट लेने में कामयाब रहे। पोलार्ड के खाते में एक विकेट आया। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 RR vs MI जोस बटलर-शिमरोन हेटमायर ने की गेंदबाजों की जोरदार पिटाई, मुंबई इंडियंस को मिला बड़ा लक्ष्य

World Cup 2011: युवराज की आंखों में आंसू, कांधे पर सवार सचिन, ऐसी थी 28 साल बाद भारत की वर्ल्ड कप जीत

विराट कोहली अनुष्का की इस तस्वीर को 50 मिनट में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने किया LIKE, टेंशन में दिखे 'पतिदेव'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!