IPL 2022, SRH vs LSG: आमने- सामने होंगे लखनऊ और हैदराबाद, विलियमसन की टीम नहीं दोहराना चाहेगी ये गलती

आईपीएल 2022 (IPL) के 12वें मैच में केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद का सामना केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) से होगा। 

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सोमवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स से भिड़ेगी। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन अभी तक एक मैच खेला है, जिसमें उसे राजस्थान रॉयल्स से 61 रनों की करारी शिकस्त मिली थी। अपनी इसी हार को भुलाने के लिए टीम केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम के साथ पूरे दमखम से मैदान पर उतरेगी। वहीं, लखनऊ की टीम अपने 2 मैच में 1 में जीत और 1 में हार के साथ सनराइजर्स के खिलाफ उतरेगी...

हैदराबाद का यह खिलाड़ी पहुंचा लखनऊ की टीम में
2014, 2020 और 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर इस बार लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें सनराइजर्स की कमजोर नब्ज के बारे में पूरी जानकारी होगी। जिसका फायदा वह आज होने वाले मैच में उठा सकेंगे। बता दें कि जेसन होल्डर सिर्फ बॉलिंग ही नहीं बल्कि लंबे लंबे छक्के लगाने की काबिलियत भी रखते हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- IPL 2022 में अपनी 2 जीतों को इस तरह सेलीब्रेट करते नजर आए हार्दिक पांड्या, वाइफ और बेटे संग शेयर की क्यूट फोटो

IPL 2022 के बीच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को याद आया ये इंसान, इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल मैसेज

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ियों पर नजर डाले तो दोनों टीमों के पास बेहतरीन बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप है। जिसमें एसआरएच की टीम में अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज हैं। तो वहीं बोलिंग का जिम्मा दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन के ऊपर होगा। ऑल राउंडर के रूप में वॉशिंगटन सुंदर टीम को मजबूती देंगे।

वहीं, लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक टीम को शानदार शुरुआत दे सकते हैं। इसके बाद मनीष पांडे. दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी जैसे बल्लेबाज भी टीम में मौजूद हैं। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या और जेसन होल्डर जैसे ऑलराउंडर टीम को मजबूती देंगे। तो वही गेंदबाजी का जिम्मा रवि बिश्नोई, आवेश खान और एंड्रयू टाय जैसे गेंदबाजों पर होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद के संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।

लखनऊ सुपर जायंट्स के संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान।

यह भी पढ़ें: IPL 2022 CSK vs PBKS: चेन्नई के खिलाफ जमकर दहाड़ा पंजाब किंग्स का 'शेर' लियाम लिविंग्स्टन

ICC Women's Cricket World Cup 2022: एलिसा हीली की एक पारी ने बदल दिया क्रिकेट का इतिहास, पति भी AUS टीम में

IPL 2022 RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को उसी के घर में पीटा, मैच में लगा सीजन का पहला शतक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News