IPL 2022 Update: गुजरात टाइटंस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लॉन्च की टीम की जर्सी, ये बड़ी हस्तियां रहीं मौजूद

रविवार को आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी टीम के जर्सी लॉन्च की। इस भव्य कार्यक्रम के तहत टीम की जर्सी लॉन्च की।

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2022 6:06 PM IST / Updated: Mar 13 2022, 11:38 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। जैसे-जैसे आईपीएल की तारीख नजदीक आ रही है सभी फ्रेंचाइजियों की गतिविधि भी बढ़ गई है। रविवार को आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी टीम के जर्सी लॉन्च की। इस भव्य कार्यक्रम के तहत टीम की जर्सी लॉन्च की। 

भव्य समारोह ने टीम के गृह राज्य की समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीसीसीआई के सचिव जय शाह मौजूद रहे। जर्सी को जय शाह ने गुजरात टाइटन्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कर्नल अरविंदर सिंह, गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच आशीष नेहरा, गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी और इसके कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ लॉन्च किया। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IND v SL: टेस्ट में टी20 जैसा रोमांच, दो दिन में गिरे 30 विकेट, 5 साल में पहली बार विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा

इस कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में रिद्धिमान साहा, वरुण आरोन, विजय शंकर, यश दयाल, दर्शन नालकांडे, अभिनव मनोहर और बी साई सुदर्शन भी मौजूद रहे। गुजरात टाइटंस ने टीम का लोगो लॉन्च करने के बाद काफी सुर्खियां बटोरीं। टीम अपने पहले सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम के लिए अहमदाबाद में अपने घरेलू स्टेडियम में प्री सीजन कैंप भी आयोजित होगा। 

गुजरात टाइटंस की टीम इस प्रकार है: 

कप्तान- हार्दिक पंड्या 

रिटेन प्लेयर: 

हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़) और शुभमन गिल (8 करोड़)।

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी: 

मोहम्मद शमी (6.25 करोड़), जेसन रॉय (2 करोड़), लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़), अभिनव सदारंगनी (2.60 करोड़), राहुल तेवतिया (9 करोड़), आर साई किशोर ( 3 करोड़), नूर अहमद (30 लाख), ड्रॉमिनिक ड्रेक्स (1.10 करोड़), जयंत यादव ( 1.70 करोड़), विजय शंकर (1.40 करोड़), जयंत यादव (1.7 करोड़), दर्शन नालकांडे (20 लाख), यश दयाल (3.2 करोड़), बी. साईं सुदर्शन (20 लाख), गुरकीरत सिंह (50 लाख), अल्जारी जोसेफ (2.4 करोड़), वरुण आरोन (50 लाख) और प्रदीप सांगवान (20 लाख)। 

यह भी पढ़ें: 

40 साल पुराने जिस रिकॉर्ड को रोहित और विराट नहीं तोड़ सके उसे ऋषभ पंत ने एक झटके में किया धराशाई

IND vs SL: जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में रच दिया इतिहास

IND vs SL 2nd Test: श्रीलंका लक्ष्य से 419 रन पीछे, टीम इंडिया जीत से 9 विकेट दूर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma