स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) से पहले मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित हो रही है। नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की संख्या पहले 590 थी, लेकिन नीलामी शुरू होने से ठीक पहले इस सूची में 10 और खिलाड़ी जोड़ दिए गए हैं। इस तरह से अब कुल खिलाड़ियों की संख्या 600 हो गई है। सभी 10 फ्रेंचाइजी 600 खिलाड़ियों (377 भारतीय, 223 विदेशी) के समूह से खिलाड़ियों को चुनने के लिए तैयार हैं।
इन दस खिलाड़ियों को किया सूची में शामिल
आईपीएल के 15वें सीजन के लिए जिन 10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है उनमें एरोन हार्डी, लैंस मॉरिस, नीतीश कुमार रेड्डी, मिहिर हिरवानी, मोनू कुमार, निवेथन राधाकृष्णन, अग्निवेश अयाची, रोहन राणा, सैराज पाटिल और हार्दिक तैमोर के नाम शामिल हैं।
आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले सभी 10 टीमों के पर्स में पैसा-
चेन्नई सुपर किंग्स: 42 करोड़ रुपए
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 57 करोड़ रुपए
मुंबई इंडियंस: 48 करोड़ रुपए
पंजाब किंग्स: 72 करोड़ रुपए
दिल्ली कैपिटल्स: 47.5 करोड़ रुपए
कोलकाता नाइट राइडर्स: 48 करोड़ रुपए
राजस्थान रॉयल्स: 62 करोड़ रुपए
सनराइजर्स हैदराबाद: 68 करोड़ रुपए
लखनऊ सुपर जायंट्स: 58 करोड़ रुपए
गुजरात टाइटंस: 52 करोड़ रुपए
10:07 PM (IST) Feb 12
पहले दिन की नीलामी समाप्त हो गई है. सुबह करीब 11.30 बजे से शुरू हुई क्रिकेटरों की नीलामी रात करीब 9.30 बजे तक चली. रविवार दोपहर 12 बजे से फिर ऑक्शन होगा. पहले दिन की नीलामी खत्म होने के बाद टीमों पर एक नजर-
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, सरफराज खान, केएस भरत, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, अश्विन हेब्बार
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, जेसन रॉय, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, आर साई किशोर, नूर अहमद
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मार्क वुड, अंकित राजपूत.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, देवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, एम अश्विन, बासिल थंपी
पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल
राजस्थान रॉयल्स: देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन, निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, उमरान मलिक.
09:38 PM (IST) Feb 12
नेपाल के स्पिनर संदीप लैमिछाने की बेस प्राइस 40 लाख रुपये, नहीं मिला खरीदार
09:32 PM (IST) Feb 12
तमिलनाडु के स्पिनर आर साई किशोर पर दांव, गुजरात टाइटंस ने तीन करोड़ में खरीदा.
09:31 PM (IST) Feb 12
सनराइजर्स ने जे सुचिथ को 20 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा
09:31 PM (IST) Feb 12
सनराइजर्स हैदराबाद ने श्रेयस गोपाल को 75 लाख रुपये में खरीदा
09:26 PM (IST) Feb 12
केसी करियप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये खरीदा
09:26 PM (IST) Feb 12
मनिमारन सिद्धार्थ को नहीं मिला खरीदार
09:24 PM (IST) Feb 12
तमिलनाडु के लेग स्पिनर एम अश्विन 1.6 करोड़ में मुंबई इंडियंस.
09:21 PM (IST) Feb 12
अफगानिस्तान के नूर अहमद को गुजरात ने 30 लाख रुपये में खरीदा.
09:21 PM (IST) Feb 12
लखनऊ ने राजपूत को 50 लाख रुपये में खरीदा
09:21 PM (IST) Feb 12
सीएसके ने तुषार देशपांडे को 20 लाख रुपये में खरीदा
09:20 PM (IST) Feb 12
ईशान पोरेल को पंजाब ने 25 लाख रुपये में खरीदा
09:10 PM (IST) Feb 12
आवेश खान पर पैसों की बारिश हुई है. लखनऊ सुपर जायंटस ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. बता दें कि आवेश खान की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी.
09:08 PM (IST) Feb 12
सीएसके ने केएम आसिफ को 20 लाख में खरीदा
09:08 PM (IST) Feb 12
आरसीबी ने आकाशदीप को 20 लाख में खरीदा
09:07 PM (IST) Feb 12
सनराइजर्स हैदराबाद ने कार्तिक त्यागी पर लगाया दांव, 4 करोड़ रुपये में खरीदा
09:02 PM (IST) Feb 12
मुंबई इंडियंस ने बासिल थंपी को 30 लाख में खरीदा
09:02 PM (IST) Feb 12
विदर्भ के जीतेश शर्मा को पंजाब ने 20 लाख में खरीदा
09:01 PM (IST) Feb 12
शेल्डन जैक्सन की केकेआर में वापसी, 60 लाख रुपये में खरीदे गए
09:01 PM (IST) Feb 12
तमिलनाडु के एन जगदीशन को नहीं मिला खरीदार
08:57 PM (IST) Feb 12
प्रभसिमरन सिंह को पंजाब किंग्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा
08:56 PM (IST) Feb 12
आरसीबी ने अनुज रावत को 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा
08:47 PM (IST) Feb 12
अब विकेटकीपर्स पर बोली लग रही है., दिल्ली कैपिटल्स ने केएस भरत को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. मोहम्मद अजहरुद्दीन, विष्णु विनोद को किसी टीम ने नहीं खरीदा है
08:25 PM (IST) Feb 12
शाहबाज अहमद भी करोड़पति बन गए हैं. उन्हें आरसीबी ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा है.
08:14 PM (IST) Feb 12
युवा लेफ्ट आर्म पेसर हरप्रीत ब्रार पर पैसों की बारिश हुई है. उन्हें पंजाब ने 3.80 करोड़ में खरीदा है. बता दें कि हरप्रीत की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी.
08:14 PM (IST) Feb 12
कमलेश नागरकोटि को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. दिल्ली ने 1.1 करोड़ रुपये में कमलेश को खरीदा है. बता दें कि कमलेश की बेस प्राइस 40 लाख रुपये थी.
08:05 PM (IST) Feb 12
पिछले सीजन में राजस्थान की ओर से जलवा दिखाने वाले युवा खिलाड़ी राहुल तेवतिया पर दांव लगाने को लेकर आरसीबी और चेन्नई के खेमे में उत्साह दिखा. चेन्नई सुपर किंग्स ने राहुल को अपने साथ लाने के लिए लगातार बोली लगाई. आखिरकार गुजरात ने राहुल को खरीदा है. बता दें कि राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा था, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के शेल्डॉन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) के एक ही ओवर में कई गगनचुंबी छक्के जड़े थे.
07:54 PM (IST) Feb 12
शिवम मावी पर दांव, बेस प्राइस 40 लाख रुपये. पिछले आईपीएल में तेज गेंदबाज शिवम मावी केकेआर की तरफ से खेले थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार फिर मावी पर भरोसा दिखाया और उन्हें 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
07:50 PM (IST) Feb 12
शाहरूख खान को खरीदने के लिए कई टीमों के बीच होड़. बेस प्राइस 40 लाख रुपये. 7 करोड़ रुपये तक लगी बोली. अंत में पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ में खरीदा.
07:49 PM (IST) Feb 12
अभिषेक शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है. हैदराबाद ने उन्हें 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. बता दें कि अभिषेक शर्मा की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी.
07:49 PM (IST) Feb 12
सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा
07:48 PM (IST) Feb 12
रियान पराग को राजस्थान ने 3.80 करोड़ में खरीदा
07:31 PM (IST) Feb 12
60 से अधिक खिलाड़ियों के ऑक्सन के बाद शाम 7.30 बजे खिलाड़ियों का एक और सेट सामने आया. इन खिलाड़ियों में शाहबाज अहमद, हरप्रीत बराड़, सरफराज खान, शाहरुख खान, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, राहुल तेवतिया शामिल हैं.
07:25 PM (IST) Feb 12
अनकैप्ड सी हरि निशांत को नहीं मिला खरीदार. 20 लाख की बेस प्राइस पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने निशांत को खरीदने में कोई कोई रूचि नहीं दिखाई.
07:24 PM (IST) Feb 12
पिछले आईपीएल में कोलकाता के लिए खेलने वाले राहुल त्रिपाठी इस साल 40 की बेस प्राइस पर ऑक्शन में शामिल हुए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने त्रिपाठी को 8.50 करोड़ में खरीदा.
07:21 PM (IST) Feb 12
अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में रजत पाटीदार के बाद अनमोल प्रीत सिंह को भी नहीं खरीदार मिला है.
07:19 PM (IST) Feb 12
अश्विन हेब्बार को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा
07:19 PM (IST) Feb 12
दक्षिण अफ्रीकी देवाल्ड ब्रेविस पर भी पैसों की बारिश. अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप में बटोरीं सुर्खियां. बेस प्राइस 20 लाख. तीन करोड़ में बिके. मुंबई इंडियंस ने खरीदा
07:12 PM (IST) Feb 12
अभिनव सदारंगनी पर पैसों की बारिश. गुजरात टाइटंस ने 2.60 करोड़ में खरीदा.
07:08 PM (IST) Feb 12
प्रियम गर्ग की बेस प्राइस 20 लाख, हैदराबाद ने खरीदा