IPL गवर्निंग काउंसिल ने अगले आदेश तक रद्द किया IPL का 13वां सीजन, पहले अनिश्चितकाल के लिए टाला गया था

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए IPL गवर्निंग काउंसिल ने इस टूर्नामेंट का 13वां सीजन अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। BCCI के सेकेट्री जय शाह ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अनिश्चितकाल के लिए IPL को टालने का फैसला किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 16, 2020 11:57 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए IPL गवर्निंग काउंसिल ने इस टूर्नामेंट का 13वां सीजन अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। BCCI के सेकेट्री जय शाह ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अनिश्चितकाल के लिए IPL को टालने का फैसला किया था। भारत सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन 3 मई बढ़ा दिया है। इसके बाद गवर्निंग काउंसिल ने यह फैसला लिया है। इससे पहले सरकार ने मार्च के महीने में पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया था, तब भी क्रिकेट बोर्ड को यह टूर्नामेंट 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित करना पड़ा था। 

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि वो देश के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। सभी एयरपोर्ट बंद हैं। सभी ऑफिस बंद हैं। लोग घरों के अंदर रहने पर मजबूर हैं। कोई विकल्प नहीं बचा है। खिलाड़ियों को कैसे भारत लाया जाएगा, कैसे मैच खेले जाएंगे। दुनियाभर में कहीं भी हालात खेल के लायक नहीं हैं। इसलिए IPL को भूल जाना ही बेहतर होगा। 
  मिनी IPL हो सकता है विकल्प
सरकार के लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने के बाद अब BCCI मिनी आईपीएल के बारे में सोच सकती है। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट से बाहर रखकर मैच खेले जा सकते हैं, पर कोई भी टीम ऑनर इसके पक्ष में नहीं हैं। खाली मैदानों पर भी मैच कराए जा सकते हैं, पर इसके लिए भी देश में हालातों का सुधरना जरूरी है, जबकि अब तक लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते रहे हैं। दिसंबर के महीने तक यदि हालात काबू में आते हैं तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड मिनी आईपीएल के बारे में सोच सकता है।  

दिसंबर तक टूर्नामेंट का होना मुश्किल 
कोरोना वायरस के कहर को दखते हुए ICC ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T-20 वर्ल्डकप को भी कैंसिल या स्थगित कर सकता है। यदि ऐसा होता है और तब तक हालात काबू में आ जाते हैं तो आनन फानन में भारतीय क्रिकेट बोर्ड सितंबर के महीने में भी यह टूर्नामेंट करा सकता है। हालांकि, सितंबर के महीने में पहले से ही एशिया कप खेला जाना है और पाकिस्तान की टीम किसी भी सूरत पर एशिया कप की जगह IPL कराने पर राजी नहीं होगी।  जुलाई में भी आईपीएल खेले जाने की बातें हो रही हैं। हालांकि भारत में जुलाई और अगस्त के महीने में जमकर बारिश होती है। ऐसे में यह टूर्नामेंट भारत की बजाय किसी दूसरे देश में कराना होगा। इसकी संभावनाएं भी काफी कम दिखाई देती हैं। इसके बाद अक्टूबर और नवंबर के महीने में T-20 वर्ल्डकप खेला जाना है। 

PCB ने पहले ही दी चेतावनी 
भारत में एशियाकप की जगह IPL कराने की बातें शुरू ही हुई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले पर अपना रुख साफ कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह एशिया कप की जगह IPL कराने पर कभी तैयार नहीं होगा। गौरतलब है कि IPL में पाकिस्तान के अलावा दुनिया के सभी देशों से खिलाड़ी आते हैं और खेलते हैं। पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इस लीग से कोई फायदा नहीं होता है। इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसका विरोध कर रहा है। 

IPL रद्द हुआ तो 3 हजार करोड़ का नुकसान 
BCCI के एक अधिकारी के मुताबिक अगर इस टूर्नामेंट को रद्द किया जाता है तो 3 हजार करोड़ का नुकसान होगा। इसलिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसे अनिश्तितकाल के लिए टाल सकता है, पर इस टूर्नामेंट को रद्द होने से बचाने के लिए हर संभव कोशिशि की जाएगी। इस टूर्नामेंट से भारत की अर्थव्यवस्था में भी असर पड़ेगा। लगभग 2 महीने तक रोजाना मैच होने से विदेशी पर्यटक भी भारत में आते हैं और देश के लोग भी मैच देखने के लिए ट्रवल करते हैं और दूसरी जगहों पर भी घूमते हैं। इसके साथ टूर्नामेंट ना होने पर खिलाड़ियों को बड़ा नुकसान होगा।

खाली स्टेडियम में भी हो सकते हैं मैच
IPL में सभी 8 टीमों के लिए 64 विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं और इनके बिना फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट कराने पर राजी नहीं हैं। हालांकि मैक्सवेल और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी खाली मैदानों पर भी मैच खेलने के लिए तैयार हैं। सरकार ने 3 मई तक सभी तरह की इंटरनेशनल उड़ानों पर रोक लगा दी है, इस वजह से 3 मई तक कोई भी विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ पाएगा। इसके बाद भी हालात सामान्य होने में समय लगेगा और मई के महीने में भी IPL का शुरू होना मुश्किल नजर आ रहा है। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts