हालात सुधरे तो हो सकता है IPL, पर मैचों में कटौती होना तयः गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि कोविड 19 के प्रकोप के कारण 15 अप्रैल तक स्थगित आईपीएल अगर होता है तो छोटा होगा बशर्ते हालात में सुधार आये । भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस साल आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया जो पहले 29 मार्च से शुरू होना था । 

मुंबई. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि कोविड 19 के प्रकोप के कारण 15 अप्रैल तक स्थगित आईपीएल अगर होता है तो छोटा होगा बशर्ते हालात में सुधार आये । भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस साल आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया जो पहले 29 मार्च से शुरू होना था । यह पूछने पर कि क्या आईपीएल छोटा होगा, गांगुली ने कहा ‘‘ऐसा ही होगा क्योंकि 15 दिन वैसे भी बीत चुके होंगे । छोटा करना ही होगा । कितना छोटा होगा, यह मैं कह नहीं सकता ।’’

भारत के पूर्व कप्तान गांगुली आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू थे । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला रद्द होने और आईपीएल स्थगित होने के फैसले के एक दिन बाद उन्होंने दोहराया कि सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है । गांगुली ने कहा ,‘‘ हम आगे भी स्थिति पर नजर रखेंगे । सुरक्षा सर्वोपरि है । हमने मौजूदा हालात और सरकार के निर्देश को मद्देनजर रखकर घरेलू मैच भी स्थगित कर दिये हैं ।’’

Latest Videos

छह से सात विकल्पों पर हुई चर्चा
फ्रेंचाइजी मालिकों और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच हुई बैठक में आईपीएल छोटा करने समेत छह से सात विकल्पों पर बात की गई । गांगुली ने कहा ,‘‘ हमने फ्रेंचाइजी मालिकों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि कैसे हो सकता है और इस समय क्या स्थिति है । फिलहाल यह स्थगित हुआ है । हम हालात की समीक्षा करेंगे ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम हर सप्ताह हालात की समीक्षा करेंगे । इस पर काम करना होगा । हम आईपीएल की मेजबानी करना चाहते हैं लेकिन सुरक्षा की अनदेखी नहीं कर सकते ।’’

कोरोना से दुनियाभर में 5 हजार से ज्यादा मौतें 
भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 80 मामले सामने आये हैं और दो मौते हो चुकी है । दुनिया भर में इससे 5000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जबकि 150000 के करीब लोग संक्रमित हैं । वैकल्पिक योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ अभी कुछ नहीं कह सकता । एक सप्ताह का समय दीजिये । देखते हैं कि क्या होता है ।’’

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी