IPL media rights auction: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले 5 सीजन के मीडिया राइट्स के लिए रविवार 12 जून को बोली लगाई। जाएगी जिसमें कई बड़ी कंपनियां भाग लेने वाली है।
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (Indian premier league) के अगले सीजन यानि की आईपीएल 2023 की सुगबुगाहट तेज हो गई है और इस बार बीसीसीआई बड़ा दांव खेलने वाली है। दरअसल, 12 जून 2022, रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले 5 सीजन 2023 से 2027 तक (IPL media rights auction 2023-27) के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी होनी है। जिसमें कई बड़ी कंपनियां शामिल हो सकती हैं। इस नीलामी के जरिए बीसीसीआई को हजारों करोड़ रुपए की कमाई होने की उम्मीद है।
कब कहां और कैसे होगी नीलामी
इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स की नीलामी 12 जून को सुबह 11:00 बजे से ऑनलाइन की जाएगी। इस बार बीसीसीआई को 50 से 60 हजार करोड़ तक की बोली लगाए जाने का अनुमान है। इन बोली में चार पैकेज ए बी सी और डी शामिल है। जिसमें पैकेज ए केवल उपमहाद्वीपों के टीवी राइट्स के लिए है। जबकि पैकेज बी में भारतीय उपमहाद्वीप में डिजिटल राइट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा पैकेज सी में प्ले ऑफ मुकाबले के लिए डिजिटल राइट्स दिए जाएंगे। तो वहीं पैकेज डी में दुनिया भर के सभी हिस्सों में मैच दिखाए जाने के लिए टीवी और डिजिटल राइट दिए जाएंगे।
रिलायंस को मिल सकता है मीडिया राइट्स का कॉन्ट्रैक्ट
इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स ऑक्शन में बोली लगाने वालों में सबसे बड़ा नाम रिलायंस ग्रुप (Reliance) का ही नजर आ रहा है। पहले कहा जा रहा था कि अमेजॉन इसके लिए 6 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश कर चुकी है, जो कि सिर्फ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए था। लेकिन अमेजॉन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में वह इस नीलामी से हट सकता है। उसकी जगह रिलायंस ग्रुप को मीडिया राइट्स दिए जा सकते हैं। बता दें कि रिलायंस की ही डायरेक्टर नीता अंबानी आईपीएल में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की मालकिन भी है।
यह भी पढ़ें टीम इंडिया के यंग क्रिकेटर ईशान किशन की गर्लफ्रेंड की देखें 8 सबसे ग्लैमरस PHOTOS
इस फार्म का अंडा और चिकन खाते है एमएस धोनी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग