IPL Nilami 2022: RCB ने इन दो टीमों के जबड़े से खींचा हर्षल पटेल, 54 गुना ऊंची बोली लगाकर खरीदा

IPL Nilami 2022: पिछले साल आरसीबी (RCB) की ओर से खेलता हुए हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने पर्पल कैप जीता था। तब उनकी कीमत मात्र 20 लाख रुपए थी। इस बार उन्‍होंने अपने आपको ऑक्‍शन में रखा और आरसीबी ने उन्‍हें पिछले साल की तुलना करीब 54 गुना बोली लगाकर खरीदा।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 9:24 AM IST / Updated: Feb 12 2022, 02:57 PM IST

IPL Nilami 2022: आईपीएल की नीलामी में बॉलिंग डिपार्टमेंट की बात करें तो हर्षल पटेल (Harshal Patel) एक बड़ी कहानी साबित हुए हैं। पिछले साल आरसीबी (RCB) की ओर से खेलता हुए हर्षल पटेल ने पर्पल कैप जीता था। तब उनकी कीमत मात्र 20 लाख रुपए थी। इस बार उन्‍होंने अपने आपको ऑक्‍शन में रखा और आरसीबी ने उन्‍हें पिछले साल की तुलना करीब 54 गुना बोली लगाकर खरीदा। खास बात तो ये है कि हर्षल पटेल ने अपनी निलामी से दुनिया के सबसे बेहतरीन बॉलर को पछाड़ दिया। वो कोई और नहीं बल्‍कि इसी नीलामी में पटेल से पहले बिके कसीगो रबाड़ा है। जिन्‍हें पंजाब ने 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके बाद उम्‍मीद नहीं थी कि किसी बॉलर के लिए इतनी बड़ी बोली लगेगी। जब हर्षल पटेल आए तो तो उन्‍होंने इस इतिहास को बदल दिया।

तीन टीमों के बीच थी जंग
आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पटेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था और यह उनकी पुरानी टीम आरसीबी थी जिसने बोली शुरू की थी। चेन्नई बोली में शामिल हो गया और 4.4 करोड़ रुपये तक पहुंचने तक दोनों के बीच यह लगातार लड़ाई चलती रही, जिसके बाद दौड़ से बाहर हो गया। उसके बाद सनराइजर्स ने 4.60 करोड़ रुपए की बोली लगाकर इस रेस एंट्री ली। आरसीबी ने बोलियां बढ़ाना जारी रखा और यह एक संक्षिप्त पड़ाव से पहले 6.50 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।

Latest Videos

उसके बाद एसआरएच भी बोली को बढ़ाता रहा और आरसीबी बोली ले जाकर 7.25 करोड़ रुपए पर खड़ा कर दिया। एसआरएच और आरसीबी से जल्‍दी-जल्‍दी कॉल लिए और बोली 8.75 तक पहुंची। SRH ने 9 करोड़ रुपए की बोली लगाकर बैठ गई। RCB ने इसे बढ़ाकर 9.25 करोड़ रुपये कर दिया और SRH ने तुरंत इसे 9.50 कर दिया। हालांकि, अंत में, आरसीबी ने दिखाया कि वे पटेल को हर कीमत पर वापस लेना चाहते हैं और 10.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर हर्षल पटेल की आरसीबी में वापसी हो गई।

यह भी पढ़ें:- IPL Nilami 2022: KKR ने 12.25 करोड़ में खरीदा श्रेयस अय्यर, क्‍या कप्‍तान तलाश हुई खत्‍म

मात्र 20 लाख रुपए के थे प्‍लेयर
हर्षल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2021 खेले थे। तब उन्‍हें आरसीबी ने मात्र 20 लाख रुपए में खरीदा था। इस बार उन्‍होंने दो टीमों के जबड़े से निकाला और करीब 54 गुना बोली लगाकर अपने खेमे में दोबारा वापसी कराई। हर्षल पटेल ने पिछले साल 32 विकेट लिए  और पर्पल कैप जीते थे। उन्‍होंने पिछले साल आईपीएल में ड्वेन ब्रावो द्वारा बनाए 32 विकेट रिकॉर्ड की बराबरी की। ब्रावो ने 20143के आईपीएल में यह रिकॉर्ड बनाया था। पटेल ने 2012 में आरसीबी में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की और 2018 में बड़ी नीलामी तक फ्रेंचाइजी के साथ थे, जब उन्होंने रिलीज किया।

यह भी पढ़ें:- IPL Nilami 2022: UEFA से करीब 3.5 गुना ज्‍यादा अमीर है भारत की Indian Premier League

दिल्‍ली से आरसीबी में दोबारा की थी वापसी
दिल्ली ने उन्हें उनके आधार मूल्य 20 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन तीन साल बाद उन्हें बैंगलोर को बेच दिया और 31 वर्षीय ने साबित कर दिया कि विराट उन्हें वापस क्यों चाहते हैं क्योंकि उन्होंने 2021 के आईपीएल ओपनर में पांच विकेट लिए थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ, RCB को 2 विकेट से मैच जीतने में मदद की। एक स्वप्निल आईपीएल के बाद, पटेल ने पिछले नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20ई श्रृंखला में अपना डेब्‍यू किया था। जहां उन्होंने दो मैचों में चार विकेट लिए थे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता