IPL Nilami 2022: सबसे महंगे ऑलराउंडर के रूप में बिका यह श्रीलंकाई शेर, जानिए क्‍या रही सबसे बड़ी वजह

IPL Nilami 2022: खास बात तो ये है कि हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने अभी तक आईपीएल के दो ही मैच खेले हैं वो भी आरसीबी (RCB) के लिए। ऐसे में आरसीबीसी और दूसरी टीमें भी इस ऑलराउंडर को खरीदने के लिए मोटी बोली लगाई।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 10:48 AM IST

IPL Nilami 2022: IPL Nilami 2022: ऑक्‍शन से पहले में श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के बारे में किसी भी टीम ने इतना नहीं सोचा होगा जितना दिखाई दे रहा है। यह श्रीलंकाई शेर 10.75 करोड़ रुपए में बिका है। जो सबसे महंगा ऑलराउंडर (Most Expensive All-Rounder) की कैटेगिरी में आ चुका है। इसके पीछे की वजह भी है। कारण है टी20 इंटरनेशनल में यह दुनिया का नंबर वन बॉलर होने के साथ दुनिया के टॉप 5 ऑलराउंडर भी है। खास बात तो ये है कि हसरंगा ने अभी तक आईपीएल के दो ही मैच खेले हैं वो भी आरसीबी के लिए। ऐसे में आरसीबीसी और दूसरी टीमें भी इस ऑलराउंडर को खरीदने के लिए मोटी बोली लगाई। अंत में यह ख‍िलाड़ी आरसीबी के खाते में आया।

पंजाब और आरसीबी के बीच चली
हसरंगा को खरीदने के लिए पंजाब और आरसीबी के बीच लंबी लड़ाई चली। वास्‍तव में पंजाब रबाडा के बाद एक बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश में था। जिसकी वजह से वो हसरंगा पर दांव लगा रहा था। इसमें ट्व‍िस्‍ट यह भी हसरंगा स्पिन ऑलराउंडर ऑप्‍शन भी है। वहीं दूसरी ओर आरसीबी ने चहल को रिलीज कर कर दिया है। साथ ही उन्‍होेने चहल को टीम में नहीं लिया है। ऐसे में हसरांगा के लिए बोली लगाना उनकी रणनीति एक बड़ा हिस्‍सा था। वो अपनी टीम में स्‍प‍िनर के साथ बैटिंग ऑप्‍शन भी तलाश रही थी। जिसकी वजह से उन्‍होंने हसरंगा को अंत तक नहीं छोड़ा और 10.75 करोड़ रुपए में अपने नाम कर लिया।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- IPL Nilami 2022: KKR ने 12.25 करोड़ में खरीदा श्रेयस अय्यर, क्‍या कप्‍तान तलाश हुई खत्‍म

आईपीएल का नहीं है ज्‍यादा एक्‍सपीरियंस नहीं है
हसरंगा के पास आईपीएल का ज्‍यादा एक्‍सपीरियंस नहीं है। उन्‍होंने 2 ही मैच खेले हैं वो भी आरसीबी के लिए ही। ऐसे में उन्‍होंने अपनी घर वापसी ही की है। उन्‍होंने आईपीएल में सिर्फ एक ही रन बनाया है। जबकि बॉलिंग भी ज्‍यादा नहीं की है। जिसकी वजह से उन्‍हें कोई विकेट नहीं मिला है। ऐसे में उनका आईपीएल सीजन देखना काफी दिलचस्‍प रहेगा।

यह भी पढ़ें:- IPL Nilami 2022: RCB ने इन दो टीमों के जबड़े खींचा हर्षल पटेल, 54 गुना ऊंची बोली लगाकर खरीदा

इंटरनेशनल करियर काफी शानदार
उनका इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है। उन्‍होंने श्रीलंका की ओर से 34 इंटरनेशनल टी20 खेले हैं। जिसमें 15 की औसत से 332 रन बनाए हैं और उनका हाईएस्‍ट स्‍कोर 71 रन रहा है। इसका मतलब है कि वो बेहतरीन बैटिंग भी कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर बॉलिंग की बात करें तो 34 मैचों में 55 विकेट चटकाएं हैं। इकोनॉमी रेट भी 6.33 का है। जोकि टी20 में काफी बेहतर है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts