इस दौरान उन्होंने ऑल स्टार्स टूर्नामेंट के बारे में भी बताया। यह मैच IPL शुरू होने से 3 दिन पहले खेला जाएगा। इसमें सभी 8 टीमों के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
नई दिल्ली. सोमवार को IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लीग से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि कन्कशन सबस्टीट्यूट का नियम अब IPL में भी लागू किया जाएगा। इसके साथ ही लीग के अधिकतर मैच रात 8 बजे से ही खेले जाएंगे। सिर्फ 6 मैच शाम 4 बजे से खेले जाएंगे। इस दौरान उन्होंने ऑल स्टार्स टूर्नामेंट के बारे में भी बताया। यह मैच IPL शुरू होने से 3 दिन पहले खेला जाएगा। इसमें सभी 8 टीमों के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
एक साथ खेल सकते हैं रसेल और पंत
IPL शुरू होने से पहले यह मैच खेला जाएगा, जिसमें सभी 8 टीमों के खिलाड़ियों को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। उत्तरपूर्वी राज्यों की 4 टीमें दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राईडर्स के दिग्गज खिलाड़ियों को मिलाकर एक टीम बनाई जाएगी। इसमें आंद्रे रसेल, ऋषभ पंत, बेन स्टोक्स, जोश बटलर, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, ऑइन मॉर्गन और जोफरा आर्चर जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
साथ दिख सकते हैं धोनी और मलिंगा
इस मैच के लिए दूसरी टीम दक्षिण-पश्चिमी भारत की 4 टीमों के खिलाड़ियों से बनेगी। इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। इस हिसाब से विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, डिविलियर्स, शेन वाटसन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा जैसे खिलाड़ी कंधे से कंधा मिलाकर विरोधियों पर वार करेंगे।