IPL2021: मैच से 3 दिन पहले वनाखेड़े स्टेडियम के 2 गार्ड और 1 प्लंबर भी कोरोना पॉजिटिव

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के 3 और स्टाफ कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले 8 गार्ड भी पॉजिटिव पाए गए थे। बता दें कि इस मैदान पर पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2021 11:10 AM IST / Updated: Apr 06 2021, 04:41 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। अब इसकी चपेट में आईपीएल भी आ गया है। जी हां, मैच से 3 दिन पहले मुंबई के वानखेड़े (Wankhede) स्टेडियम के 2 और ग्राउंड स्टाफ और 1 प्लंबर कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि इससे पहले 8 गार्ड भी संक्रमित पाए गए थे। इस मैदान पर पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। उससे पहले कुल 11 लोगों के संक्रमित होने के बाद यहां मैच करना चिंता का विषय बन गया है। हालांकि मुंबई में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) आईपीएल को लेकर खास तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि वानखेड़े में आईपीएल को सुरक्षित रूप से संचालित करने के लिए, ग्राउंड-स्टाफ के सदस्य यात्रा नहीं करेंगे और वे स्टेडियम में ही रहेंगे।

वानखेड़े में होने है 10 IPL मैच
इस स्टेडियम में भी 10 आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। 
10 अप्रैल - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
12 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स
15 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
16 अप्रैल - पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
18 अप्रैल - दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स
19 अप्रैल - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
21 अप्रैल - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
22 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स
24 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
25 अप्रैल - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Latest Videos

चार फ्रेंचाइजी इस वक्त मुंबई में मौजूद
आईपीएल की 4 टीमें दिल्ली कैपिटल, चेन्नई सुपर किंग्स , पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स फिलहाल मुंबई में ही अपनी ट्रेनिंग कर रही है। महाराष्ट्र में हाल ही में COVID-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। लेकिन BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पुष्टि की थी कि आईपीएल कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा और कोई बदलाव नहीं होगा ।

Share this article
click me!

Latest Videos

माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata, बड़ा अजीब है यह किस्सा
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? चीन से जुड़ा है एक अनसुना किस्सा। Ratan Tata Passes Away
हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस का बोलना भी 'गुनाह'! अब चुनाव आयोग ने...