टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने भी कोरोना को खत्म करने के लिए बजरंग बली से गुहार लगाई है। सहवाग ने हनुमान जयंति के मौके पर पवनपुत्र से कोरोना का अंत करने की मन्नत मांगी है।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 200 से ज्यादा देशों में इस महामारी के मामले सामने आ चुके हैं, पर अभी तक वैज्ञानिकों को इस वायरस का तोड़ नहीं मिला है। भारत में भी कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 228 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच हर देश की सरकार और सभी लोग अपने स्तर पर भी इस महामारी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकतर देशों की सरकार ने लॉकडाउन का फैसला किया है और इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को एक दूसरे से दूर रहने की सलाह दी गई है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने भी कोरोना को खत्म करने के लिए बजरंग बली से गुहार लगाई है। सहवाग ने हनुमान जयंति के मौके पर पवनपुत्र से कोरोना का अंत करने की मन्नत मांगी है।
सहवाग ने इंस्टाग्राम पर हनुमान जयंति के अवसर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने हनुमान जी से कोरोना को खत्म करने की मांग की है। वीडियो शेयर करते हुए सहवाग ने लिखा "भोले के भक्त हनुमान के चेले, सब कुछ जीत लेंगे अकेले। पवनपुत्र हनुमान की जय, हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।"
सहवाग ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
वीरू ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो हनुमान चालीसा की कुछ लाइने पढ़ते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी को हनुमान जयंति की शुभकामनाएं भी दी हैं। वीडियो के अंत में उन्होंने कहा "जय बजरंग बली तोड़ कोरोना की नली।" सहवाग इससे पहले भी कोरोना के खिलाफ अलग-अलग तरीकों से जागरुकता फैलाते रहे हैं। वो लगातार लोगों से घर के अंदर रहने की अपील कर रहे हैं और कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं। उनके अलावा भी टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरुक कर रहे हैं।
अब तक इन क्रिकेटरों ने की आर्थिक मदद
कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के कई क्रिकेटरों ने आर्थिक मदद भी की है। सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों ने भी इसमें अपना योगदान दिया है। सौरव गांगुली और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार की मदद की है। यूसुफ पठान और इरफान पठान 4 हजार मास्क, चावल और आलू दान कर चुके हैं। 16 साल की ऋचा घोष ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में 1 लाख रुपए की मदद की है।