घर के अंदर अपनी बेटियों की मदद से वर्कआउट कर रहे हैं जेम्स एंडरसन, पिता की मदद करके खुश हैं ये बेटियां

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वर्कआउट के लिए नया तरीका ढूंढ लिया है। एंडरसन अपनी बेटियों के वेट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं और घर के अंदर ही वर्कआउट के जरिए खुद को फिट बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2020 11:25 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते सभी तरह की खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गई हैं और खिलाड़ियों को मजबूरन अपने घर के अंदर रहना पड़ रहा है। जिम और मॉल जैसे सार्वजनिक स्थानों को भी बंद कर दिया गया है, जिसके कारण अपने आप को फिट रखना खिलाड़ियों के लिए एक चुनौती बना हुआ है। इस बीच सभी खिलाड़ी खुद को फिट रखने के लिए अलग अलग तरीके अपना रहे हैं। कोई योगा सहारा ले रहा है तो किसी ने घर में ही अपना जिम बना लिया है। इस बीच इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वर्कआउट के लिए नया तरीका ढूंढ लिया है। एंडरसन अपनी बेटियों के वेट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं और घर के अंदर ही वर्कआउट के जरिए खुद को फिट बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। 

151 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए 584 विकेट लेने वाले एंडरसन ने अभी भी संन्यास का कोई इरादा नहीं बनाया है। 37 साल की उम्र में भी एंडरसन खुद को फिट बनाए रखने के लिए घर पर ही वर्कआउट कर रहे हैं। आने वाले सीजन में इंग्लैंड के लिए उनका खेलना लगभग तय है। एंडरसन और ब्रॉड की जोड़ी से अभी भी दुनियाभर के बल्लेबाज खौफ खाते हैं। 

मेरी मदद करके लड़कियां बहुत खुश हैं- एंडरसन 
जेम्स एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनकी बेटियां अपने पिता की मदद करके बहुत खुश हैं। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो अपनी बेटियों को वेट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं और अपना वर्कआउट कर रहे हैं। वो खुद फर्श पर लेटे हुए हैं और एक-एक करके अपनी दोनों बेटियों को उठाकर वर्कआउट कर रहे हैं। 

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए एंडरसन को इंग्लैंज टीम में चुना गया था, पर कोरोना वायरस के चलते यह सीरीज कैंसिल हो गई। इससे पहले साउथ अफ्रीका के दौरे पर एंडरसन चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे।   

Share this article
click me!