समुद्र के किनारे घुटनों पर बैठकर करुण नायर ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, देखें वीडियो

Published : Jan 19, 2020, 06:27 PM IST
समुद्र के किनारे घुटनों पर बैठकर करुण नायर ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, देखें वीडियो

सार

इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर चर्चा में आने वाले भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने अचानक सगाई कर सभी को चौका दिया। उन्होंने समुद्र के किनारे तेज हवाओं के बीच अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया।

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर चर्चा में आने वाले भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने अचानक सगाई कर सभी को चौका दिया। उन्होंने समुद्र के किनारे तेज हवाओं के बीच अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। इससे पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी कुछ इसी अंदाज में बोट पर अपनी गर्लेफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक को प्रपोज किया था। करुण नायर और सनाया टंकरीवाला साल भर से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 

करुण नायर के सगाई समारोह में भारतीय टीम के कई बड़े सितारे भी शामिल हुए। टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस समारोह का हिस्सा बने। वो अपनी पत्नी राधिका और बेटी के साथ इस फंक्शन में शामिल हुए। करुण नायर ने भी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए वीडियो और फोटो शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ ही लिखा "और उसने हां बेल दिया।" 

कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर शानदार शुरुआत की थी, पर इसके बाद उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। टेस्ट में तिहरा शतक लगाने के बाद नायर को वनडे में भी मौका दिया गया था, पर उन्होंने 2 मैचों में सिर्फ 46 रन ही बनाए थे। इसके बाद से नायर भारतीय टीम से बाहर हैं। 

PREV

Recommended Stories

IND vs NZ: दूसरे ODI में भारत की करारी हार, न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से रौंदा; राहुल के शतक पर फिरा पानी
WPL में बुलेट की रफ्तार से फिफ्टी ठोकने वाली 5 धाकड़ बल्लेबाज