कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, 15 साल लंबे करियर का हुआ अंत, खेलते रहेंगे IPL

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 15 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 123 एकदिवसीय मैच खेले और 2706 रन बनाए तथा 55 विकेट लिए। 

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के प्रसिद्ध क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने संन्यास की घोषणा की है। इसके साथ ही उनके 15 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत हो गया है। 33 वर्षीय पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है। पोलार्ड इस समय भारत में हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में वह मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं। वह आईपीएल खेलते रहेंगे।

कीरोन पोलार्ड 2019 से वेस्टइंडीज टीम के वनडे और टी20ई के कप्तान थे। उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व किया था। वेस्टइंडीज खिताब नहीं बचा पाया था। टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज टीम को विश्व कप का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम संयुक्त अरब अमीरात में सेमीफाइनल चरण में पहुंचने से पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी।

Latest Videos

पोलार्ड ने खेले हैं 123 एकदिवसीय मैच 
कीरोन पोलार्ड ने 123 एकदिवसीय मैच खेले। उन्होंने 2706 रन बनाए और 55 विकेट लिए। उनकी गिनती टी20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने 101 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 135.14 के स्ट्राइक रेट से 1568 रन बनाए। पोलार्ड ने आखिरी बार भारत में फरवरी 2022 में खेला था जब उन्होंने एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला में टीम का नेतृत्व किया था, जिसमें मेहमान टीम हार गई थी।

टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड 2012 में टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। डैरेन सैमी की ओर से अपना दूसरा खिताब जीतने से पहले वह चोट के कारण 2016 के टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उन्होंने 587 टी 20 मैचों में 11,509 रन बनाए हैं। पोलार्ड टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। टी20 क्रिकेट में पोलार्ड के ज्यादातर रन दुनिया भर की टी20 लीग में फ्रेंचाइजी के लिए आए हैं।

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के इस प्लेयर को पसंद आया चेन्नई का ट्रेडिशनल ड्रेस, पार्टी में इस अंदाज में दिखी माही और CSK की टीम

कीरोन पोलार्ड ने बुधवार को सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की। पोलार्ड ने कहा, "जैसा कि मैं आगे बढ़ता हूं और उन लोगों के लिए जगह बनाता हूं जो वेस्ट इंडीज के रंग में खेल को आगे बढ़ाएंगे, मुझे पता है कि मैं हमेशा हर तरह से समर्थन करूंगा। यह मेरे सपने को जीने के लिए गहरा आभार है कि मैं अब अपना बल्ला ऊपर उठाता हूं, वेस्ट इंडीज क्रिकेट को सलाम।”

यह भी पढ़ें- किस बात पर भड़क उठीं शमी की बीवी हसीन जहां, कहा- धोनी और कोहली की पत्नियों पर कमेंट क्यों नहीं करते हो

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh