आईपीएल 2022 के 14वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) के बीच मुकाबला हुआ। पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता को जीत मिली।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में लगातार दो मैच हार चुकी पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) से भिड़ी। सीजन के चौथे मैच में कोलकाता ने मुंबई इंडियन को हरा दिया। कोलकाता को अब तक तीन जीत मिली है। वहीं, मुंबई इंडियंस अपने तीनों मैच हार गई है। पैट कमिंस ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर कोलकाता को जीत दिलाई। उन्होंने मात्र 14 बॉल में 50 रन पूरे किए। कोलकाता ने मुंबई को 5 विकेट से हरा दिया।
16 ओवर में कोलकाता को मिली जीत
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी कर कोलकाता को 162 रन का लक्ष्य दिया था। कोलकाता ने 16 ओवर में ही 162 रन बना लिया। कोलकाता की ओर से पैट कमिंस ने सबसे अधिक 56 रन बनाए। उन्होंने मात्र 15 बॉल खेले। वेंकटेश अय्यर ने 41 बॉल खेलकर 50 रन बनाए। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 52 रन बनाए। उन्होंने 36 बॉल खेले।मुंबई की ओर से सबसे अधिक मुरुगन अश्विन ने विकेट लिया। उन्होंने 25 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, कोलकाता की ओर से पैट कमिंस ने 49 रन देकर 2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: फिर कलंकित हुआ क्रिकेट, इस मामले को लेकर आईसीसी से शिकायत करेगा बीसीबी
क्या कहते हैं आंकड़े
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में कुल 30 मुकाबले हुए हैं। जिसमें मुंबई का पलड़ा काफी भारी है, उसे 22 मैचों में जीत मिली है। तो वहीं, कोलकाता को केवल 8 मैच में ही जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबले देखें, तो मुंबई ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 मैच में जीत मिली है।
यह भी पढ़ें: फिटनेस में विराट कोहली को भी टक्कर देते हैं ये 5 युवा खिलाड़ी, 6 पैक एब्स और 16 का डोला देख रह जाएंगे दंग