
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका (South Africa Series) की पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। बुधवार को केएल राहुल के रुल्ड आउट होने के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंत अभी तक टीम की उप कप्तानी संभाल रहे थे। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केएल राहुल के बाहर होने के बाद उप कप्तान पंत को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि गुरुवार से शुरू हो रही सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ईशान किशन ओपनिंग बल्लेबाजी करेंगे।
यह भी पढ़ें
क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, इन 3 टीमों पर भी संकट के बादल, जानें क्या है वजह?