फोर्ब्स की सेलिब्रिटी लिस्ट में शीर्ष पर आने वाले पहले खिलाड़ी बने कोहली, कम कमाई के बावजूद सलमान अक्षय को पछाड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जलवा सिर्फ मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी जमकर देखने को मिलता है। फोर्ब्स की ताजा सेलिब्रिटी लिस्ट में कोहली को देश का सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी बताया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2019 2:02 PM IST / Updated: Dec 21 2019, 07:39 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जलवा सिर्फ मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी जमकर देखने को मिलता है। फोर्ब्स की ताजा सेलिब्रिटी लिस्ट में कोहली को देश का सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी बताया गया है। इस मामले में कोहली ने देश की सभी बड़ी हस्तियों को मात दी है। अभिनेता अक्षय कुमार की रैंक में भी सुधार हुआ है। अक्षय इस सूची में विराट के बाद दूसरे नंबर पर हैं। कोहली फोर्ब्स की सेलिब्रिटी लिस्ट में टॉप करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी इस लिस्ट में पहले नंबर पर नहीं आया था। 

कोहली के अलावा सचिन और धोनी भी इस सूची में टॉप टेन में शामिल हैं। धोनी को पांचवा और सचिन को नौंवा स्थान मिला है, जबकि रोहित टॉप टेन में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। भारतीय टीम से ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, लोकेश राहुल, शिखर धवन, रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव भी इस सूची में शामिल हैं। 

Latest Videos

कोहली ने इस दौरान अक्षय कुमार और सलमान खान से कम पैसे कमाए हैं, पर हमेशा सुर्खियों में रहने के कारण कोहली को अक्षय और सलमान से ऊपर रखा गया है। महिला क्रिकेटर मिताली राज, स्मृति मांधाना और हरमनप्रीत ने भी टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है। क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और साइना नेहवाल पहलवान बजरंग पूनिया बॉक्सर मैरीकॉम टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना फुटबॉलर सुनील क्षेत्री और गोल्फर अनिर्बन लहिरी शामिल हैं।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल