कोहली, रोहित सहित इस गेंदबाज को मिला A+ कॉन्ट्रैक्ट, धोनी लिस्ट से बाहर

महेंद्र सिंह धोनी को गुरूवार को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया गया जिससे भारत के पूर्व कप्तान के भविष्य को लेकर एक बार फिर अटकलें तेज हो गई है ।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 9:48 AM IST / Updated: Jan 16 2020, 08:33 PM IST

नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी को गुरूवार को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया गया जिससे भारत के पूर्व कप्तान के भविष्य को लेकर एक बार फिर अटकलें तेज हो गई है। धोनी ने पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद क्रिकेट नहीं खेला है ।

बीसीसीआई ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक के लिये केंद्रीय अनुबंधों का ऐलान किया । धोनी पिछले साल तक ए ग्रेड में थे जिन्हें सालाना पांच करोड़ रूपये मिलते थे। कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ए प्लस ग्रेड में बने हुए हैं जिन्हें सात करोड़ रूपये प्रतिवर्ष मिलते हैं। 

अश्विन रहाणे को हर साल 5 करोड़ 

बीसीसीआई के A ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट में कुल 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। इसमें पंत, अश्विन और रहाणे का नाम शामिल है। B ग्रेड में रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, यजुवेन्द्र चहल, हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल को मिलकार कुल 5 खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों को हर साल 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

IPL बनेगा वापसी का पैमाना 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस कदम को धोनी के करियर के अंत के तौर पर देखा जा रहा है। धोनी पिछले 6 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं और उनकी वापसी की राह उनके IPL के प्रदर्शन पर निर्भर करती हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक अपने संन्यास को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है, पर T-20 वर्ल्डकप के बाद उनके संन्यास की खबरें सामने आ रही हैं।    
 

Share this article
click me!