T-20 की तरह टेस्ट में भी इतिहास बदलने के मूड में बांग्लादेश, पिंक बॉल के साथ कर रहा खास प्रैक्टिस

Published : Nov 19, 2019, 06:43 PM ISTUpdated : Nov 19, 2019, 06:47 PM IST
T-20 की तरह टेस्ट में भी इतिहास बदलने के मूड में बांग्लादेश, पिंक बॉल के साथ कर रहा खास प्रैक्टिस

सार

बांग्लादेश की पूरी टीम पिंक बॉल को पानी डुबा कर प्रैक्टिस कर रही है। इससे ओस के समय बांग्लादेश के गेंदबाजों को बॉलिंग करने में मदद मिलेगी। 

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता में खेला जाएगा। पहला मैच हारने के बाद बांग्लादेश की टीम वापसी करने की हर संभव कोशिश कर रही है। बांग्लादेश के कोच और कप्तान पिंक बॉल के साथ खास प्रैक्टिस कर रहे हैं। भारत के पहले डे-नाइट मैच में ही बांग्लादेश भारत की पार्टी खराब करना चाह रहा है। बांग्लादेश की पूरी टीम पिंक बॉल को पानी डुबा कर प्रैक्टिस कर रही है। इससे ओस के समय बांग्लादेश के गेंदबाजों को बॉलिंग करने में मदद मिलेगी। 

बांग्लादेश के स्पिनर मेंहदी हसन ने बताय कि पानी में भीगने के बाद पिंक बॉल से उछाल भी ज्यादा मिलता है और उसे पकड़ना मुश्किल होता है। ऐसे में गुलाबी गेंद से प्रैक्टिस कर बांग्लादेश अपने गेंदबाजों को ओस के लिए तैयार कर रहा है। गीली गेंद से प्रैक्टिस करने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बताया कि यह गेंद स्किड करती है और इससे उछाल भी ज्यादा मिलता है। गीली होने के बाद पिंक गेंद मूव करना भी बंद कर देती है और तेज गेंदबाज भी गेद को स्किड करा सकते हैं। 

बांग्लादेश के कोच ने स्पिन गेंदबाजों से भारत के रन रेट में भी कमी लाने को कहा जाता है। इससे भारत के बल्लेबाजों पर दबाव बनेगा और विकेट गिरने की संभावना बढ़ जाएगी। भारतीय बल्लेबाज जब भी रन बनाने के लिए रिस्क उठाएंगे, बांग्लादेश के पास विकेट लेने का चांस होगा। स्पिन गेंदबाजों के मुताबिक यदि गीली गेंद पर भी अच्छी ग्रिप बनाई जाए तो यह भी अच्छी टर्न होती है और अतिरक्त उछाल भी मिलता है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम लगातार गीली गेंद से प्रैक्टिस कर भारत को हराने की तैयारी कर रही है।  

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा