मयंक ने जड़ा अपने करियर का पहला दोहरा शतक, सहवाग और गंभीर का 15 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। मयंक अग्रवाल ने दूसरे दिन 371 गेंद पर 215 रन बनाए। इसमें 23 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। मयंक ने दूसरे दिन के पहले सत्र में पहला शतक पूरा किया, जबकि दूसरे सत्र में दूसरा शतक। अब रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाले भारतीय जोड़ी बन गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2019 6:45 AM IST / Updated: Oct 03 2019, 03:19 PM IST

विशाखापट्टनम. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। मयंक अग्रवाल ने दूसरे दिन 371 गेंद पर 215 रन बनाए। इसमें 23 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। मयंक ने दूसरे दिन के पहले सत्र में पहला शतक पूरा किया, जबकि दूसरे सत्र में दूसरा शतक। अब रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाले भारतीय जोड़ी बन गई है। 

भारत की ओर से ऐसा 10वीं बार हुआ
रोहित शर्मा ने कल टेस्ट मैच में ओपनिंग करने उतरे और शतक लगाया। आज मयंक अग्रवाल ने शतक जड़ा। भारत की ओर से ऐसा 10वीं बार हुआ है, जब एक पारी में ओपनिंग जोड़ी ने शतक लगाया है। आखिरी बार ऐसा 2018 में हुआ था जब शिखर धवन और मुरली विजय की जोड़ी ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट खेला था।

सहवाग-गंभीर का 15 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

रोहित और मयंक ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 317 रन की साझेदारी की और 15 साल पुराने वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2004-04 में दोनों की जोड़ी ने कानपुर में गौतर गंभीर और सहवाग ने 218 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। इतना ही नहीं रोहित और मयंक ने 1996 में एंड्रयू हडसन और गैरी कर्स्टन द्वारा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में बनाए गए सबसे ज्यादा ओपनिंग साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 22 साल पहले  एंड्रयू हडसन ने पहले विकेट के लिए भारत के खिलाफ 236 रनों की साझेदारी की थी।

पहला शतक लगाने पर ऐसे किया था सेलिब्रेट

मयंक ने पहला शतक मारने के बाद दोनों हाथ हवा में उटाकर दौड़ पड़े। वहीं ड्रेसिंग रूम में कप्तान विराट कोहली समेत बाकी खिलाड़ियों ने भी मयंक के लिए खड़े होकर ताली बजाई। मयंक का ये पांचवां टेस्ट मैच ही है
 

मयंक अग्रवाल के जश्न का वीडियो

तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

- रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने 317 रन की ओपनिंग साझेदारी की। यह भारत की तरफ से ओवरऑल तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है।

- मयंक अग्रवाल के पहले टेस्ट शतक की बदौलत भारत ने गुरूवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरूआती टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 324 रन बना लिये। अग्रवाल 138 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं, दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा छह रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Share this article
click me!