INDvsBAN- लिटन के सिर पर लगी गेंद, ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ के तौर उतरे मेहंदी हसन

Published : Nov 22, 2019, 07:33 PM IST
INDvsBAN- लिटन के सिर पर लगी गेंद, ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ के तौर उतरे मेहंदी हसन

सार

‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ नियम के अंतर्गत आफ स्पिनर मेहंदी को गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मेहंदी महज आठ रन जोड़कर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का का शिकार बने

कोलकाता: बांग्लादेश के मेहंदी हसन दिन-रात्रि टेस्ट के शुरूआती दिन विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की जगह ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ खिलाड़ी के तौर पर उतरे। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद लिटन दास के सिर में लग गई थी जिसके बाद मेहंदी को ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ (सिर में चोट लगने के कारण उसकी जगह मैदान पर उतरने वाला स्थानापन्न खिलाड़ी) के तौर पर उतारा गया।

हालांकि ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ नियम के अंतर्गत आफ स्पिनर मेहंदी को गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मेहंदी महज आठ रन जोड़कर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का का शिकार बने।

चोट के बाद भी दास ने जड़े चौके 

लंच से पहले दास के सिर पर गेंद लग गई थी, जिसके बाद फिजियो मैदान में पहुंचा और उसने एक जांच की। दास ने बल्लेबाजी करना जारी रखा और अगली ही गेंद पर चौका जड़ दिया। दास ने इशांत के अगले ओवर में भी चौका लगाया और नौ रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने असहजता की शिकायत की। इसके बाद अंपायर से बात करने के बाद वह मैदान से बाहर जाते दिखे और लंच तक भी छह विकेट पर 73 रन के स्कोर पर कर दिया गया।

दास के स्थानापन्न खिलाड़ी सैफ हसन भी चोटिल हैं जिससे बांग्लादेश को मेहदी को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारने के लिये बाध्य होना पड़ा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा