धोनी-कोहली के बाद इस महिला क्रिकेटर ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, 10 हजार रन किए अपने नाम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शुक्रवार को अपने इंटनेशनल क्रिकेट के 10,000 रन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही वह भारतीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2021 8:32 AM IST / Updated: Mar 12 2021, 02:04 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने शुक्रवार को अपने इंटनेशनल क्रिकेट के 10,000 रन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही वह भारतीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है। मिताली लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे तीसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में यह मुकाम हासिल किया। इस मैच में उन्होंने 35 रनों की पारी खेली। बता दें कि मिताली अबतक अपने क्रिकेट करियर में वनडे में 6974 रन, टी 20 आई में 2,364 रन और 10 टेस्ट मैचों से 663 रन  बना चुकी हैं।

मिताली अब दूसरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 10,000 रन बनाए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स एकमात्र महिला क्रिकेटर थी, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस जीत के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट कर उन्हें बधाई भी दी।

भारत की रन मशीन हैं मिताली राज
मिताली राज को भारत की रन मशीन और लेडी सचिन के नाम से जाना जाता है। हाल ही में मिताली सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे लंबे क्रिकेट करियर वाली खिलाड़ी बन गई थी। उनका वनडे करियर 21 साल और 254 दिन का है। वहीं, इस लिस्ट में मिताली से ऊपर टॉप पर सचिन है, जिनका वनडे करियर 22 साल 91 दिनों का था। मिताली तब 16 साल की थीं और उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेले गये इस मैच में नाबाद 114 रन बनाये थे। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 310 मैच खेले हैं, जो किसी भी फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी की ओर से खेले गए सबसे ज्‍यादा मैच हैं। हालांकि पिछले साल उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। मिताली राज को साल 2003 में अर्जुन पुरस्कार, 2015 में पद्मश्री और 2017 में वोग स्पोट्सपर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था।

Share this article
click me!