टीम इंडिया के कोच बनना चाहते हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन, फिक्सिंग के दाग ने खत्म कर दिया था करियर

तीन विश्व कप में कप्तानी करने वाले मो. अजहरुद्दीन टीम इंडिया के पहले कप्तान थे। अजहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इच्छा जाहिर की है कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह टीम इंडिया के कोच का पद संभालना चाहेंगे

स्पोर्ट्स डेस्क. तीन विश्व कप में कप्तानी करने वाले मो. अजहरुद्दीन टीम इंडिया के पहले कप्तान थे। अजहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इच्छा जाहिर की है कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह टीम इंडिया के कोच का पद संभालना चाहेंगे। राजनीति के अलावा अजहर क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर भी अपनी राय रखते रहते हैं। इसके साथ ही फिलहाल वह हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। 

मीडिया को दिए इंटरव्यू में अजहर ने कहा 'हां, मैं इसके लिए तैयार हूं। अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं भारतीय टीम के साथ काम करना चाहूंगा। मैं पलक झपकते ही इस फैसले को स्वीकार कर लूंगा।' अजहर ने 174 वनडे इंटरनैशनल में भारतीय टीम की कप्तानी की। वह इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कहा कि वह यह देखकर हैरान हैं कि इन दिनों सपॉर्ट स्टाफ में कितने लोग हैं।

Latest Videos

इस साल IPL होने की जताई उम्मीद 
अजहर ने उम्मीद जताई कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होगा चूंकि इससे खिलाड़ियों और क्रिकेट को काफी कुछ मिलता है। उन्होंने कहा, 'मैं यह देखकर हैरान हूं कि इन दिनों टीम के साथ कितने लोग होते हैं। उदाहरण के लिए, मेरी विशेषज्ञता बल्लेबाजी और फील्डिंग है, और इसलिए अगर मैं किसी टीम का कोच बनता हूं तो मुझे सही मायनों में बल्लेबाजी कोच नहीं चाहिए। सही है ना?'

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी