पीली साड़ी पहन बसंत पंचमी मनाते दिखीं मोहम्मद शमी की बेटी, लोगों ने बताया 'साक्षात देवी का रूप'

Published : Jan 31, 2020, 12:23 PM ISTUpdated : Jan 31, 2020, 12:28 PM IST
पीली साड़ी पहन बसंत पंचमी मनाते दिखीं मोहम्मद शमी की बेटी, लोगों ने बताया 'साक्षात देवी का रूप'

सार

मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी आयरा शमी की फोटो पोस्ट कर लिखा, ''बहुत प्यारी लग रही हो बेटा, मैं आपको बहुत प्यार करता हूं। ईश्‍वर आपका भला करे। 

वेलिंगटन. भारतीय क्रिकेटर और बॉलर मोहम्मद शमी न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर अपनी ताबड़तोड़ बॉलिंग से चर्चा में रहते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनका जलवा कायम रहता है। इस बार फिर शमी अपनी बेटी की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर कर चर्चा में आ गए हैं। 

मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी आयरा शमी की फोटो पोस्ट कर लिखा, ''बहुत प्यारी लग रही हो बेटा, मैं आपको बहुत प्यार करता हूं। ईश्‍वर आपका भला करे। प्यारी बेटी मैं जल्दी आपसे मिलने आउंगा। फोटो में देखा जा सकता है कि आयरा ने स्कूल के फंक्शन में साड़ी पहनी है।

बच्ची को मिला लोगों का प्यार

बसंत पंचमी के मौके पर उन्होंने पीली रंग की साड़ी पहनी थी, बच्ची की तस्वीरे के पीछे मंदिर भी नजर आ रहा है। मोहम्मद शमी पहले भी अपनी बेटी की फोटो पोस्ट कर चुके हैं। जब भी वो विदेश दौरे पर रहते हैं तो सोशल मीडिया पर बेटी की फोटो पोस्ट करते हैं।

लोगों ने कहा साक्षात देवी लग रही है बच्ची

इसके साथ सोशल मीडिया पर शमी की बेटी के लिए लोगों का प्यार उमड़ने लगा। लोगों ने कमेंट्स में बच्ची को दुलार किया। एक यूजर ने तो शमी की बेटी को देवी का रूप तक बताया दिया वहीं अधिकतर लोग बच्ची की ड्रेस की तारीफ करते नजर आए। 

शमी ने जिताया मैच

बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी-20 (Ind Vs NZ 4th T20) वेलिंगटन में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है। टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है और अब उसका फोकस क्लीन स्‍वीप पर है। तीसरे टी-20 में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत टीम इंडिया ने जीत हासिल की। 

मोहम्मद शमी ने आखिरी गेंद पर बोल्ड मारकर ड्रॉ किया और रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। जीत के लिये 180 रन के लक्ष्य के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी न्यूजीलैंड टीम को आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने 179 रन पर रोक दिया जिससे मैच सुपर ओवर तक खिंच गया।

सोशल मीडिया पर शमी को मिला प्यार

शमी ने 20वें ओवर में पहले केन विलियमसन और आखिरी गेंद पर रोस टेलर को बोल्ड करके मेजबान से शर्तिया जीत छीन ली। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार शमी की तारीफ हो रही थी। शमी की बॉलिंग और टैक्निक के लिए उन्हें फैंस का प्यार मिला।

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
IPL Auction 2026: बेस प्राइस में ही नीलाम हो गए ये 5 विदेशी धुरंधर