पत्नी से झगड़े के बाद मोहम्मद शमी को आ रही बेटी की याद, गांव में इस बच्चे के साथ बिता रहे समय

Published : Dec 27, 2019, 06:52 PM IST
पत्नी से झगड़े के बाद मोहम्मद शमी को आ रही बेटी की याद, गांव में इस बच्चे के साथ बिता रहे समय

सार

पत्नी से झगड़े के बाद शमी अपनी बेटी को बहुत याद करते हैं। बेटी के जन्मदिन पर भी उन्होंने भावुक मैसेज लिखे थे। शमी अपनी बेटी आयरा को बहुत प्यार करते हैं और अक्सर उसके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं।    

नई दिल्ली. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भले ही मैदान पर शानदार खेल दिखा रहे हों, पर शमी के घर में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पत्नी हसीन जहां से झगड़े के बाद शमी अपनी बेटी को याद करते हैं, पर उससे मिल नहीं पा रहे हैं। इसके बाद शमी ने अपने बड़े भाई के बेटे के साथ एक फोटो शेयर किया है। शमी का यह फोटो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। फारल फोटो में शमी के साथ नजर आ रहे बच्चे का नाम इम्मू है। इम्मू शमी के बड़े भाई हसीब अहमद के बेटे हैं। 

बताते चलें कि मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच इन दिनों विवाद चल रहा है। शमी की पत्नी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने कहा था कि शमी दूसरी महिलाओं के साथ संबंध रखते हैं और उनके साथ अश्लील चैट भी करते हैं। हसीन ने यह भी कहा था कि शमी शादी के बाद से ही वदल गए थे वो उनको मीडिया से दूर रखते थे और जान से मारने की धमकी देते थे। शमी के घर में हसीन को कुछ मिला कर खाना दिया जाता था, जिससे वो 2-3 दिनों तक बेड से उठ भी नहीं पाती थी। शमी की पत्नी ने कहा था कि वो अपने बड़े भाई से कहता था कि मुझे मारकर जंगल में फेक दें और उसके घरवाले हसीन को जहर देकर मारने की कोशिश कर रहे थे। 

पत्नी से झगड़े के बाद शमी अपनी बेटी को बहुत याद करते हैं। बेटी के जन्मदिन पर भी उन्होंने भावुक मैसेज लिखे थे। शमी अपनी बेटी आयरा को बहुत प्यार करते हैं और अक्सर उसके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं।  
 

PREV

Recommended Stories

WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है? जानें भारत की स्थिती
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!