परवरिश ठीक से करो, ये मत सिखाओ...बेटी का वीडियो शेयर कर यूजर्स के टारगेट पर आईं मोहम्मद शमी की वाइफ

Published : Aug 25, 2021, 06:07 PM IST
परवरिश ठीक से करो, ये मत सिखाओ...बेटी का वीडियो शेयर कर यूजर्स के टारगेट पर आईं मोहम्मद शमी की वाइफ

सार

हसीन जहां (Hasin Jahan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उनकी बेटी का है। इस वीडियो में उनकी बेटी डांस स्टेप करती हुई नजर आ रही हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वाइफ सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) अपनी और अपनी बेटी के फोटो और वीडियो अपने इंस्ट्राग्राम एकाउंट में शेयर करती हैं लेकिन हर बार वह ट्रोलर के निशाने पर आ जाती हैं। इस बार उन्होंने अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया है और ट्रोल हो गई हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। 

 


हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उनकी बेटी का है। इस वीडियो में उनकी बेटी डांस स्टेप करती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन इस वीडियो को देखकर यूजर्स भड़क गए और उन्हें गंदी औरत तक कह दिया। यूजर्स ने बेटी को ये सब सिखाने के लिए काफी बुरा भला कहा। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि अपनी बेटी को अपने जैसा नहीं बनाओ।

इसे भी पढ़ें- ब्रालेट फोटोशूट करवाकर फिर ट्रोल ही मोहम्मद शमी की वाइफ, फैंस बोले- 'मुसलमानों के नाम पर बदनाम हो तुम'

 

क्या कहा यूजर्स ने
यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा- थोड़ी अच्छी चीज सिखाओ अपनी लड़की को। तो वहीं, एक यूजर्स ने उन्हें गंदी औरत कहते हुए कमेंट किया- गंदी औरत कम से कम अपने बच्चे की तो सही परवरिश करो ये सब सीखा रही हो।

 

अपनी फोटो भी की थी शेयर
हसीन जहां ने कुछ दिन पहले अपनी भी फोटो शेयर की थी। इस फोटो में वो माथे पर बड़ी सी बिंदी, मांग टीका लगाए और हाथों में चूड़ियां पहने बंगाली स्टाइल की साड़ी कैरी किए हुए है। उनकी यह फोटो किसी और फोटोशूट के दौरान की थी। लेकिन उनकी फोटो पर एक बार फिर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। किसी ने कहा कि, 'मैडम बाकी दुनिया के लिए कुछ मेकअप छोड़ दो', तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'क्या शमी भाई लाइक करते है आपकी फोटो ?'

इसे भी पढ़ें- माथे पर बिंदिया-हाथों में चूड़ी पहने बंगाली दुल्हन की तरह दिखीं शमी की वाइफ, फैंस बोले- क्या भइया करते है लाइक

मॉडलिंग में बना रही हैं करियर
बता दें कि हसीन जहां इन दिनों अपने मॉडलिंग करियर पर फोकस कर रही हैं। उसी से जुड़ी तस्वीरें आए दिन वह सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। उन्हीं में से एक तस्वीर यह है जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं। शमी और उनकी वाइफ को लेकर विवाद चल रहा है। मोहम्मद शमी इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं। 

PREV

Recommended Stories

Year Ender 2025: RCB और CSK नहीं, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये टीम
Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका