स्पॉट फिक्सिंग में फंसा था ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, मिली 17 महीने की जेल की सजा

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद को पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में 17 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 9:03 AM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद को पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में 17 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है ।

जमशेद को ब्रिटिश नागरिक युसूफ अनवर और मोहम्मद एजाज के साथ गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने शुरूआत में आरोपों से इनकार किया था। उन पर पीएसएल 2018 के दौरान इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच दुबई में खेले गए मैच के दौरान खिलाड़ियों को जान बूझकर खराब खेलने के लिए उकसाने का आरोप है।

पीसीबी ने उन पर दस साल का प्रतिबंध लगाया था

जमशेद को पिछले साल दिसंबर में सुनवाई के दौरान दोषी पाया गया। पीसीबी ने उन पर अगस्त 2018 में दस साल का प्रतिबंध लगा दिया था। अनवर कोइ 40 महीने और एजाज को 30 महीने जेल की सजा सुनाई गई।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!