दो दिन के बेटे को दुलार करते दिखे हार्दिक पंड्या, यूजर्स बोले-'भाई मास्क और ग्लव्स तो पहन लेते'

Published : Aug 01, 2020, 12:56 PM ISTUpdated : Aug 01, 2020, 01:46 PM IST
दो दिन के बेटे को दुलार करते दिखे हार्दिक पंड्या, यूजर्स बोले-'भाई मास्क और ग्लव्स तो पहन लेते'

सार

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टानकोविक ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया। हार्दिक ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी। अब हार्दिक पंड्या ने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की। इसमें वे अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। 

मुंबई. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टानकोविक ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया। हार्दिक ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी। अब हार्दिक पंड्या ने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की। इसमें वे अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। 

हार्दिक पंड्या ने फोटो शेयर कर लिखा, भगवान का आशीर्वाद...। इसके अलावा उन्होंने नताशा के लिए प्यार का भी इजहार किया। इस पर एक यूजर्स ने कमेंट किया, यह तो बिल्कुल आपकी वाइफ पर पड़ा है। वहीं, एक अन्य यूजर्स ने कोरोना को देखते हुए हार्दिक को मास्क और ग्लव्स पहन लेते। 
 


30 जुलाई को पिता बने हार्दिक पंड्या 
हार्दिक पंड्या 30 जुलाई को पिता बने थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने बेटे का हाथ थामे एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। पंड्या द्वारा यह जानकारी देने के बाद उनके फैन्स ने बधाइयां देना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने भी उन्हें बधाई दी थी। 




भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिखा था, आप दोनों को बधाई। 

शादी से पहले ही प्रग्नेंट हो गई थीं नताशा 
हार्दिक पांड्या ने नताशा से अचानक सगाई करके सभी को चौंका दिया था। इसके बाद लॉकडाउन में दोनों की शादी एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इसे भी देखकर लोग शॉक्ड रह गए थे, इसके साथ ही उन्होंने प्रेग्नेंसी की खबर भी शेयर की थी। बता दें, नताशा शादी से पहले ही प्रग्नेंट हो गई थीं। 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i: हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई सनसनी, तोड़ डाला अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड
IND vs SA 5th T20i Toss: भारतीय Playing XI में 3 बड़े बदलाव, जानें आज का टॉस कौन जीता?