न्यूजीलैंड की टीम पर शनिवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को यहां धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
आकलैंड. न्यूजीलैंड की टीम पर शनिवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को यहां धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इससे पहले भारत की टीम लगातार तीन मैचों से ऐसा कर रही थी और हर मैच में खिलाड़ियों को जुर्माना भरना पड़ रहा था। अब कीवी खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा ही हुआ है। जीत के बावजूद खिलाड़ियों को मैच फीस का 60 फीसदी हिस्सा भरना पड़ेगा।
आईसीसी से जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक मैच रेफरी क्रिस ब्राड ने टाम लैथम की टीम पर यह जुर्माना इस लिये लगाया क्योंकि टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम गेंदबाजी की थी।
हर ओवर के लिए मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना
न्यूनतम ओवर गति से संबंधित खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आचार संहिता के नियम 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है।
लैथम ने स्वीकार किया जुर्माना
न्यूजीलैंड के कप्तान लैथम ने प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और ब्रुस ऑक्सनफोर्ड तथा तीसरे अंपायर लैंगटन रूसेरे तथा चौथे अंपायर जान डेंपसे ने यह आरोप लगाया।