न्यूजीलैंड की हवा बनी टीम इंडिया की दोस्त, जडेजा ने उड़ते हुए पकड़ा कमाल का कैच

Published : Mar 01, 2020, 04:14 PM IST
न्यूजीलैंड की हवा बनी टीम इंडिया की दोस्त, जडेजा ने उड़ते हुए पकड़ा कमाल का कैच

सार

स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार को यहां दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नील वैगनर का शानदार कैच लपकने के बाद कहा कि उन्होंने उम्मीद ही नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से उनकी ओर आएगी।

क्राइस्टचर्च. स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार को यहां दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नील वैगनर का शानदार कैच लपकने के बाद कहा कि उन्होंने उम्मीद ही नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से उनकी ओर आएगी। हालांकि वैगनर ने जिस दिशा में शॉट खेला था। हवा भी उसी दिशा में चल रही थी, जिसके कारण गेंद काफी तेजी से बाउंड्री लाइन की तरफ जा रही थी, पर जडेजा ने डीप मिडविकेट पर हवा में उछलते हुए वैगनर (21) का शानदार कैच लपका जिससे उनके और काइल जेमीसन (49) के बीच नौवें विकेट की 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ।

न्यूजीलैंड की पारी में 22 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले जडेजा ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद कर रहा था कि वह डीप स्क्वायर लेग की ओर रन बनाएगा। लेकिन मैंने उम्मीद नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से मेरी तरफ आएगी।’’

हवा की वजह से तेजी से आई गेंद
उन्होंने कहा, ‘‘हवा के साथ यह इतनी तेजी से आई और मेरे हाथों में आ गई। जब मैंने कैच लपका तो मैंने महसूस ही नहीं किया कि मैंने कैच पकड़ लिया है। एक इकाई के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की। हम अच्छी बल्लेबाजी और उन्हें दोबारा आउट करने की कोशिश करेंगे।’’

भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को 235 रन पर आउट करके सात रन की बढ़त हासिल की।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i: हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई सनसनी, तोड़ डाला अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड
IND vs SA 5th T20i Toss: भारतीय Playing XI में 3 बड़े बदलाव, जानें आज का टॉस कौन जीता?