न्यूजीलैंड ने छीना साउथ अफ्रीका का दर्जा, चौथे T-20 में हार के बाद बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका से चोकर्स का दर्जा छीन लिया है। इस हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम लगातार दो सुपर ओवर हारने वाली पहली टीम बन गई है। 

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका से चोकर्स का दर्जा छीन लिया है। इस हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम लगातार दो सुपर ओवर हारने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम को चोकर्स कहा जाता था क्योंकी यह टीम किसी भी देश के साथ सीरीज में और लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन करती थी, लेकिन नॉकआउट मैचों में अक्सर उसे हार का सामना करना पड़ता था। इसी वजह से यह टीम आज तक कोई भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी न्यूजीलैंड को वर्ल्ड क्रिकेट का नया चोकर्स बताया है।  

न्यूजीलैंड बनी नई चोकर्स 
साउथ अफ्रीका  के नॉकआउट मैचों में अक्सर बारिश आती थी और हर बार डकवर्थ लुईस नियम के चलते उसे हार का सामना करना पड़ता था। अब न्यूजीलैंड भी कुछ ऐसी ही राह पर चल पड़ी है। कीवी टीम अक्सर चेज करते हुए जीता हुआ मैच टाई करा लेती है और हर बार सुपर ओवर में उसे हार का सामना करना पड़ता है। T-20 इतिहास का पहला सुपर ओवर खेलने वाली न्यूजीलैंड ने अब तक कुल 6 मैच टाई कराए हैं, जबकि अब तक सिर्फ 1 ही सुपर ओवर जीता है। 

Latest Videos

जीता मैच हार गए कीवी
भारत के खिलाफ तीसरे और चौथे T-20 में न्यूजीलैंड जीत की स्थिति में था, पर दोनों मैचों में यह टीम आखिरी के ओवर में 9 और 7 रन नहीं बना पाई। दोनों मैचों में भारत के डेथ ओवर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी गेंदबाजी नहीं की। इसके बावजूद कीवी टीम आखिरी ओवरों में दबाव में आ गई और गलत शॉट खेलकर उनके बल्लेबाज आउट हो गए।   

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग